जींद: कमीशन ना बढ़ाए जाने पर डिपो होल्डरों ने जताया रोष
जींद, 10 जुलाई (हि.स.)। डिपो होल्डरों की बैठक जाट धर्मशाला में प्रधान मदनलाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में डिपो धारकों ने बीजेपी सरकार के प्रति रोष जताया और कहा कि डिपो धारकों की एक ही मांग थी कि उनका कमीशन दो से बढ़ा क र चार रुपये दिया जाए।
बुधवार काे डिपाे हाेल्डराें ने कहा कि नायाब सरकार हर एक कर्मचारी की तनख्वाह बढ़ा रही है। जबकि डिपो होल्डरो का कहना था कि दो प्रतिशत कमीशन के हिसाब से उन्हें कुछ नही बचता है। दुकान का किराया, बिजली बिल, मजदूर का किराया निकालना ही मुश्किल हो जाता है। जरा सी लापरवाही पर डिपो होल्डर का तुरंत डिपो छीन लिया जाता है। पिछले छह माह से उनका कमीशन रूका हुआ है। नायाब सरकार या तो उनका कमीशन बढा कर चार रुपये करे नहीं तो खामियाजा भुगतने के लिए तैयार रहे। मदनलाल ने कहा कि अगर उनका कमीशन नहीं बढ़ाया गया तो समस्त हरियाणा प्रदेश के डिपो होल्डर जिला जींद में एक आंदोलन करेंगे। इस मौके पर सुखबीर सिवाहा, सुधीर, अनिल, रामवीर, रामेश, अशोक, सतबीर सहित अनेक डिपो होल्डर मौजूद रहे।
समाप्त
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा / Sanjeev Sharma
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।