सोनीपत: सड़कों की मरम्मत नहीं हुई तो विधायक जयवीर धरने पर बैठेंगे

सोनीपत: सड़कों की मरम्मत नहीं हुई तो विधायक जयवीर धरने पर बैठेंगे
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: सड़कों की मरम्मत नहीं हुई तो विधायक जयवीर धरने पर बैठेंगे


-जर्जर हाल सड़कों का मुद्दा विधानसभा में भी उठाया पर समाधान नहीं हुआ

-उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जब क्षेत्र में आये तो जनता को जवाब दें

सोनीपत, 7 मार्च (हि.स.)। विधायक जयवीर वाल्मीकि ने पीडब्ल्यूडी विभाग से सम्बंधित खरखौदा हलके में जर्जर हाल सड़कों पर चिंता व्यक्त करते हुए गुरुवार को खरखौदा क्षेत्र की टूटी हुई सड़कों के मुद्दे को चित्रों के साथ विधानसभा उठा चुके हैं। खरखौदा क्षेत्र में सड़कों की मरम्मत नही होने पर उन्हें मजबूरन धरने पर बैठना पड़ेगा।

विधानसभा में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के संज्ञान में भी लाया गया है। जबकि यह सड़कों से सम्बंधित विभाग, खुद उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के पास है। उन्हें पता नही अधिकारियों के द्वारा कैसे गुमराह किया जा रहा है या फिर गठबंधन सरकार की नीयत साफ नही है। सड़कों की मरम्मत क्यों नहीं यह क्षेत्र में आने पर उपमुख्यमंत्री से पूछें।

विधायक जयवीर ने कहा कि गठबंधन सरकार जनता से यह झूठ बोल रही है कि सड़कों की मरम्मत के लिए 25 करोड़ रूपये, हर विधानसभा में खर्च किये जाएंगे। खरखौदा से पीपली-सैदपुर रोड तक 3-3 फुट गहरे गड्ढे हैं, जिससे दिल्ली रोड पर आये दिन जाम लगा रहता है। घंटों तक लोग जाम में खड़े रहते हैं। सेहरी से बिधलान रोड बिल्कुल टूटा पड़ा है। रोहणा से बरोणा रोड की हालत खराब है। खरखौदा, शहर के चारों इंट्री पॉइन्ट पर गहरे गड्ढे हैं, जिनमें पानी भरा रहता है। सोनीपत से ककरोई वाया बिधलान रोड पिछले 10 साल से पेंडिंग है। सरकार आचार सहिंता लगने से पहले इस विषय पर संज्ञान ले सड़कों की मरम्म्त का कार्य हो सके।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story