लाइसेंसी हथियार जमा न करवाने पर शस्त्र लाइसेंस होगा निरस्त: एसपी

लाइसेंसी हथियार जमा न करवाने पर शस्त्र लाइसेंस होगा निरस्त: एसपी
WhatsApp Channel Join Now
लाइसेंसी हथियार जमा न करवाने पर शस्त्र लाइसेंस होगा निरस्त: एसपी


फतेहाबाद, 22 मई (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी ने शस्त्र लाइसेंसधारकों को जल्द से जल्द अपने लाइसेंसी हथियार नजदीकी पुलिस थाना या गन हाउस में जमा करवाने के निर्देश दिए हैं।

पुलिस कप्तान ने कहा है कि लोकसभा चुनाव के छठवें चरण में 25 मई को हरियाणा में भी मतदान होना है। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्वक, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न करवाने के उद्देश्य से लाइसेंसधारक को अपना हथियार बिना किसी देरी के जमा करवाना चाहिए। चुनाव के दौरान किसी के पास भी कोई हथियार नहीं होना चाहिए। जो लोग अपने लाइसेंसी शस्त्र जमा नहीं करेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही वह अशांति फैलाने में शामिल पाए गए, तो उनके शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर प्रशासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी।

पुलिस कप्तान ने कहा कि शस्त्र लाइसेंस धारक अपना हथियार जमा नहीं करवाते हैं, तो उनके शस्त्र लाइसेंस का नवीनीकरण रोक दिया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने जिले की आम जनता से अपील की है कि चुनाव के दौरान यदि कोई व्यक्ति शांति भंग करता है या किसी प्रकार का षड्यंत्र रचने की जानकारी उनके पास है तो इसकी तुरंत सूचना डायल 112 या अपने निकटवर्ती पुलिस थाना या चौकी में दे सकते हैं। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम व पता गोपनीय रखा जाएगा। वहीं जिला फतेहाबाद की संपूर्ण जनता से चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सफल बनाने के लिए पुलिस विभाग को सहयोग करने की अपील की है।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story