जींद में दो लाख रुपये लेकर पहुंचे नवीन जयहिंद
जींद, 28 जनवरी (हि.स.)। एकलव्य स्टेडियम में रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान बदलाव रैली को संबोधित करने आ रहे हैं। इस बदलाव रैली से पहले ही रविवार सुबह युवा नेता नवीन जयहिंद दो लाख रुपये लेकर पहुंचे।
नवीन जयहिंद ने कहा कि भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल हरियाणावासियों को नहीं चाहिए। ये लोग सुप्रीम कोर्ट को कोठा मान रहे हैं, जबकि सुप्रीम कोर्ट का सम्मान करना चाहिए। उसके फैसले को लागू करना चाहिए। नवीन जयहिंद ने कहा कि एसवाईएल पर सभी पार्टियां राजनीति कर रही हैं। सीएम मनोहर लाल क्यों नहीं कोर्ट के बाहर जाकर बैठते और कहते के इस फैसले को लागू करवाया जाए। जयहिंद ने कहा कि अगर मंच से केजरीवाल और भगवंत मान सुप्रीम कोर्ट के फैसले को मानते हुए हरियाणा में एसवाईएल का पानी लाने का बयान देंगे तो वह उन्हें एक-एक लाख रुपये ईनाम के तौर पर देंगे। अगर एसवाईएल नहर का निर्माण कर पानी ले आए तो फिर 11-11 लाख रुपये नकद ईनाम दिया जाएगा।
नवीन जयहिंद ने कहा कि हरियाणा में इस समय पानी पीने योग्य नहीं बचा है। फिलहाल तो स्थिति यह है कि शराब पीने वाले लोग तो क्या पता 10 साल तक जी जाएं, लेकिन इस पानी को पीने वाले लोग पांच साल में ही मर जाएंगे। इसलिए हरियाणा के लिए एसवाईएल का पानी बहुत जरूरी है। सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुना दिया है, अब इसे लागू करना पहले पंजाब सरकार की जिम्मेदारी है। उसके बाद केंद्र सरकार की जिम्मेदारी लेकिन पंजाब सरकार इस फैसले को लागू नहीं कर रही। हरियाणा के लोग खुद्दार हैं, गद्दार नहीं। प्रदेश के अढ़ाई करोड़ लोग न्याय मांग रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।