जींद : अक्षय नरवाल व उसके साथियों को सोमवार को मिलेगी रिहाई: प्रियंका खरकरामजी

जींद : अक्षय नरवाल व उसके साथियों को सोमवार को मिलेगी रिहाई: प्रियंका खरकरामजी
WhatsApp Channel Join Now
जींद : अक्षय नरवाल व उसके साथियों को सोमवार को मिलेगी रिहाई: प्रियंका खरकरामजी


जींद, 17 मार्च (हि.स.)। भारतीय किसान संघर्ष समिति की प्रदेश प्रवक्ता किसान नेत्री प्रियंका खरकरामजी, संदीप चहल, सुशील नरवाल ने कहा कि 13 फरवरी को दातासिंहवाला बार्डर से गिरफ्तार किए गए किसान नेता अक्षय नरवाल, विरेंद्र कोयल और प्रवीन मदीना की रिहाई सोमवार को होगी। सात मार्च को एसपी कार्यालय का घेराव करने के लिए आए किसानों के साथ बैठक में एसपी द्वारा सोमवार तक का समय किसानों को दिया गया था। वे रविवार को पत्रकाराें से बात कर रहे थे।

प्रियंका खरकरामजी ने बताया कि गिरफ्तार किसानों की रिहाई की मांग को लेकर कथूरा गांव में धरना भी चल रहा है तो वहीं किसान प्रशासनिक अधिकारियों से मिल कर उनकी रिहाई की मांग कर चुके हैं। प्रशासन ये भी मान चुका है कि तीनों निर्दोष हैं, इसके बावजूद भी उन्हें छोडऩे में देरी की जा रही है। अक्षय नरवाल और उनके साथियों पर धारा 307 समेत 10 से ज्यादा धाराएं लगाई हैं जबकि इनका सबूत भी कहीं नहीं मिला है।

उन्होंने कहा कि किसान नेताओं की रिहाई के बाद ही कथूरा गांव में चल रहा धरना और उनका संघर्ष खत्म होगा। प्रियंका ने बताया कि सोमवार तक कानूनी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और उनके साथियों की रिहाई हो जाएगी। अगर प्रशासन द्वारा वादाखिलाफी की जाती है तो फिर बड़े आंदोलन का आगाज कर दिया जाएगा। किसान नेता संदीप ने कहा कि यह हमारा साथियों की रिहाई करवाने का आखिरी प्रयास होगा। अगर सोमवार को साथी रिहा नहीं होते हैं तो सैकड़ों गांवों में धरना शुरू होगा और हर घर बैनर अभियान शुरू होगा। उनकी अक्षय नरवाल से बात हुई है, जरूरत पड़ी तो उन्हें जेल के अंदर ही आमरण अनशन शुरू किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story