पानीपत: आईबी महाविद्यालय में वैश्विक राजनीति पर शुल्क युद्ध का प्रभाव पर कार्यक्रम आयोजित

पानीपत, 16 अप्रैल (हि.स.)। वैश्विक राजनीति पर शुल्क युद्ध का प्रभाव विषय पर पानीपत के आईबी. पीजी कॉलेज के राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा एक कक्षा गतिविधि का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों को समसामयिक वैश्विक मुद्दों से अवगत कराना था।
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. शशि प्रभा मलिक ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार की शैक्षणिक गतिविधियां न केवल विद्यार्थियों की ज्ञान वृद्धि करती हैं, बल्कि उन्हें वैश्विक परिप्रेक्ष्य में सोचने और समझने तथा नेतृत्व करने की दिशा में भी प्रेरित करती हैं। उन्होंने विभाग के प्रयासों की सराहना करते हुए इसे एक अच्छी पहल बताया।
मुख्य वक्ता विकास लोहाट ने टैरिफ युद्ध (शुल्कयुद्ध) की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि, अमेरिका-चीन व्यापार संघर्ष जैसे प्रमुख उदाहरणों तथा इसके वैश्विक राजनीतिक व आर्थिक प्रभावों पर विस्तृत और तथ्यात्मक प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि किस प्रकार आर्थिक प्रतिस्पर्धा अब राजनीतिक समीकरणों को भी प्रभावित कर रही है। विभागाध्यक्षा डॉ. किरण मदान ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहाकि वैश्विक मुद्दों की समझ छात्रों के बौद्धिक विकास के लिए आवश्यक है। उन्होंने छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रमों के प्रति भी जागरूक रहने का संदेश दिया। इस अवसर पर सुश्री खुशबू,राहुल, मोहित एवं सुश्री पूजा मौजूद रहे
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा