पानीपत के आईबी महाविद्यालय में सोशल मीडिया के प्रभाव विषय पर प्रतियोगिता
पानीपत, 18 अप्रैल (हि.स.)। पानीपत के आईबी महाविद्यालय में शिक्षा में प्रौद्योगिकी की भूमिका एवं सोशल मीडिया का मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव विषय पर प्रतियाेगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता बीकॉम प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए रखी गई थी। इस प्रतियोगिता में कुल 14 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विषय के विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता में छात्रों ने शिक्षा में डिजिटल टूल्स, ऑनलाइन लर्निंग के फायदों के साथ-साथ सोशल मीडिया के अत्यधिक प्रयोग से उत्पन्न मानसिकस्वास्थ्य समस्याओं जैसे तनाव, चिंता और आत्मविश्वास पर विचार प्रस्तुत किए।
प्राचार्या डॉ.शशि प्रभा मलिक ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और कहा, शिक्षा के क्षेत्र में तकनीकी प्रगति ने सीखने-सिखाने की प्रक्रिया को पूरी तरह बदल दिया है अब शिक्षा सिर्फ किताबों तक सीमित नहीं रही। वहीं दूसरी ओर, सोशल मीडिया का बढ़ता उपयोग युवाओं के मानसिक स्वास्थ्य के लिए चिंता का विषय बनता जारहा है।
विभागाध्यक्ष डॉ. सुनित शर्मा ने बताया कि इस तरह की प्रतियोगिताएँ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। ये न केवल उनकी सोच का विस्तार करती हैं, बल्कि उन्हें सार्वजनिक मंच पर आत्मविश्वास के साथ बोलने के लिए भी प्रेरित करती हैं।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सिमरन ने प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर प्रज्ञा और हिमांशी रहीं, जबकि संयम गर्ग और रितिक ने तीसरा स्थानप्राप्त किया। सांत्वना पुरस्कार टीशा और चारु को प्रदान किया गया। प्रतियोगिता का सफल संचालन डॉ. ज्योति गहलोत द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में विजेताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा

