आईएएस राजेश जोगपाल होंगे कुरुक्षेत्र के उपायुक्त

WhatsApp Channel Join Now
आईएएस राजेश जोगपाल होंगे कुरुक्षेत्र के उपायुक्त


चंडीगढ़, 7 सितंबर (हि.स.)। हरियाणा सरकार ने निर्वाचन आयोग के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए कुरुक्षेत्र के जिला उपायुक्त सुशील सारवान का तबादला कर दिया है। अब इस पद पर आईएएस राजेश जोगपाल को तैनात किया है।

कांग्रेस कमेटी सदस्य सुरेश उनीसपुर की तरफ से निर्वाचन आयोग को दी गई शिकायत में कहा गया था कि आईएएस सुशील सारवान की मां को भाजपा ने अंबाला लोकसभा क्षेत्र की मुलाना विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। जबकि इस विधानसभा की सीमा कुरुक्षेत्र जिले की सीमा से लगी हुई है। मुलाना विधानसभा क्षेत्र का हिस्सा कुरुक्षेत्र जिले से लगता है और कुरुक्षेत्र में भाजपा कैंडिडेट का बेटा डीसी है। ऐसे में वह चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं।

इस शिकायत के बाद हरियाणा सरकार ने शुक्रवार रात करीब 10 बजे सुशील सारवान को हटाते हुए आईएएस सोनू भट्ट को कुरुक्षेत्र का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा। इस फैसले को कुछ घंटे बाद पलट दिया गया। इसके बाद आईएएस राजेश जोगपाल को कुरुक्षेत्र का उपायुक्त बनाया गया है। जोगपाल हरियाणा सहकारिता विभाग में रजिस्ट्रार कोपरेटिव सोसायटी थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story