निशांत कुमार यादव अब होंगे चंडीगढ़ के उपायुक्त 

WhatsApp Channel Join Now
निशांत कुमार यादव अब होंगे चंडीगढ़ के उपायुक्त 


चंडीगढ़, 26 अक्टूबर (हि.स.)। गुरुग्राम के जिला उपायुक्त निशांत कुमार यादव अब राजधानी चंडीगढ़ के जिला उपायुक्त बनेंगे। केंद्र सरकार ने तीन साल के लिए निशांत कुमार यादव का कॉडर बदलकर यूटी कॉडर में भेजने को मंजूरी प्रदान कर दी है।

वर्ष 2013 बैच के आईएएस आईआईटीयन निशांत कुमार यादव को चंडीगढ़ का नया डिप्टी कमिश्नर नियुक्त किया गया है। वह चंडीगढ़ के मौजूदा डीसी विनय प्रताप सिंह की जगह लेंगे। केंद्र सरकार की अपॉइंटमेंट कमेटी ने यादव की नियुक्ति को मंजूरी दी है और इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

एक नवंबर 1966 को हरियाणा व पंजाब के अलग होने के समय में राजधानी चंडीगढ़ में अधिकारियों की तैनाती का अनुपात भी दोनों राज्यों में बांटा गया था। इसके तहत उपायुक्त की पोस्ट हरियाणा के कोटे में आती है। इसी के चलते निशांत यादव हरियाणा कैडर से डेपुटेशन पर एजीएमयूटी कैडर में भेजे गए हैं। चंडीगढ़ (यूटी) में बतौर डिप्टी कमिश्नर आईएएस निशांत यादव का कार्यकाल 3 साल या अगले आदेश तक होगा, जो भी पहले हो।

आईएएस अफसर निशांत कुमार यादव अभी वर्तमान में गुरुग्राम के डिप्टी कमिश्नर के रूप में अपनी सेवा दे रहे हैं। उन्हें फरवरी 2022 में गुरुग्राम डिप्टी कमिश्नर नियुक्त किया गया था। तब उन्होंने वहां आईएएस यश गर्ग की जगह ली थी। इससे पहले निशांत यादव हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के निर्वाचन क्षेत्र करनाल के जिला उपायुक्त के पद पर भी कार्यरत रह चुके हैं। निशांत यादव हरियाणा लोक सेवा आयोग में सचिव के पद पर भी रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

Share this story