सिरसा कार्यालय पर 22 को होगी इनेलो की बैठक
हलके के विभिन्न गांवों में ग्रामीणों से साधा संपर्क
सिरसा, 21 जुलाई (हि.स.)। इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के सिरसा हलकाध्यक्ष गुरविंद्र सिंह गिल व शहरी जिलाध्यक्ष गंगाराम बजाज ने रविवार को बताया कि सिरसा हलके के विभिन्न गांवों की एक बैठक 22 जुलाई को जिला कार्यालय पर होगी।
इनेलो के सिरसा हलकाध्यक्ष गुरविंद्र सिंह गिल ने बताया कि बाजेकां, फूलकां, कंवरपुरा, कुसुंबी, ताजिया, शेरपुरा, जोधकां, कुक्कड़थाना, मोचीवाली, डिंग, गदली, नारायणखेड़ा, कैरांवाली व साहुवाला आदि में जनसंपर्क कर ग्रामीणों को 22 जुलाई को शाम 7 बजे इनेलो जिला कार्यालय में होने वाली इनेलो-बसपा गठबंधन की बैठक के लिए न्यौता दिया गया। उन्हाेंने बताया कि इस बैठक को इनेलो के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव व ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला संबोधित करेंगे और आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश देंगे। इस दौरान वे सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ रात्रि भोज भी करेंगे। दोनों पदाधिकारियों ने ग्रामीणों को इस बैठक में अधिकाधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया। इस जनसंपर्क अभियान में उनके साथ इनेलो बसपा के पदाधिकारी डॉ. बंसीलाल दहिया, रामकुमार, रतिराम कलवा, नरेश कुसुंबी, विशाल फूलकां व युवराज कुलरिया आदि मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश डाबर / सुनील कुमार सक्सैना
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।