जींद : महिलाओंं ने मेहनताना नहीं मिलने से सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

जींद : महिलाओंं ने मेहनताना नहीं मिलने से सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
WhatsApp Channel Join Now
जींद : महिलाओंं ने मेहनताना नहीं मिलने से सरकार के खिलाफ की नारेबाजी


जींद, 29 जनवरी (हि.स.)। गांव नगूरां आंगनबाड़ी केंद्रों में सोमवार को काम करने वाली मदर गु्रप की महिलाओं को करीब एक साल से मेहनताना नहीं मिलने के चलते सोमवार को सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रोष जताया है।

नगूरां निवासी मदर गु्रप की महिला सुदेश, पूनम, बिमला, आशा, पूनम, सरोज, रामरति, प्रीति, ओमी, रतो, किरण, बीरो आदि ने बताया कि वह काफी समय से आंगनबाड़ी केंद्रों पर मदर गु्रप के रूप में काम कर रही है। मेहनताना के रूप में उनको प्रति बच्चा एक रूपये 60 पैसे मिलते हैं। जिसमें सिलेंडर भरवाने लेकर राशन पकाने तक उनका अपने घर से खर्चा होता है, लेकिन करीब एक साल से उनको मेहनताना के रूप में एक रूपया नहीं मिल रहा है। जिसके कारण उनको बच्चों का खाना बनाने को लेकर सिलेंडर आदि को भरवाने में काफ ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके लिए अनेक बार विभाग के उच्चाधिकारियों को अवगत करवा चुके है, लेकिन उनकी किसी प्रकार की सुनवाई नहीं हो रही है। महिलाओं ने विभाग के उच्चाधिकारियों से उनका मेहनताना जल्द से जल्द दिलवाने की मांग की है ताकि उनको बच्चों को खाना आदि बनाने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

बजट का इंतजार : सीडीपीओ

महिला एवं बाल विकास विभाग अलेवा की सीडीपीओ रामरति ने बताया कि हेड आफिस पंचकूला से बजट नहीं मिलने के कारण मदर गु्रप की महिलाओं को करीब एक साल से मेहनत ताना नहीं मिला है। इसके लिए अब बजट का इंतजार है, बजट आते ही महिलाओं के खाते में मेहनत ताना के रूपये डाल दिए जाएगें।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story