हिसार: 141 सांसदों का निलंबन देश के लिए काला अध्याय: हनुमान वर्मा
कल तक जो स्वयं वैल में आकर चिल्लाते थे वो सब भूल गए
हिसार, 21 दिसंबर (हि.स.)। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता हनुमान वर्मा ने सांसदों के निलंबन को देश के लिए काला अध्याय बताया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सच का सामना नहीं कर सकती, इसलिए इसलिए 141 सांसदों का निलंबन हुआ है।
सांसदों के निलंबन पर प्रतिक्रिया जताते हुए हनुमान वर्मा ने गुरुवार को कहा कि कल तक जो लोग स्वयं चिल्ला चिल्ला कर सभापति के पास पहुंच जाते थे, आज वही लोग ऐसा कर रहे हैं, कितनी बड़ी बात है। शायद वो अपना पिछला समय भूल गए, तब तो इन्हें किसी ने निलंबित नहीं किया था। उन्होंने कहा कि सरकार ने अपनी ग़लती छुपाने के लिए ये सब किया है। क्या कसूर था 142 सांसदों का, सिर्फ ये पूछना कि संसद की सुरक्षा में चूक कैसे हुई। उन्होंने कहा कि हुक्मरान भूल बैठे हैं कि समय परिवर्तनशील होता है। पांच साल में फिर से जनता के बीच जाना होता है, जनता कब किस को राजा बना दे, कब किस को राज से दूर हटा दें, ये सब जनता के हाथ में होता है। वास्तव में भाजपा ने नई परिपाटी को जन्म दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।