सोनीपत: इस धरती का तिलक करता हूं यही मेरी ताकत है: देवेंद्र कादियान

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: इस धरती का तिलक करता हूं यही मेरी ताकत है: देवेंद्र कादियान


सोनीपत: इस धरती का तिलक करता हूं यही मेरी ताकत है: देवेंद्र कादियान


सोनीपत, 4 सितंबर (हि.स.)। भाजपा युवा नेता देवेंद्र कादियान ने गन्नौर हलके के

गांव लड़सौली और भूरी में जनसभा में बोले आपकी मोहब्बत खुशबू से लबरेज वातावरण में

जोश है, जनून है, जीत का जज्बा है। इस धरती की मिट्‌टी का तिलक करता हूं यही मेरी शक्ति

है। उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए जनता से समर्थन की अपील की। बुधवार को कादियान ने कहा कि क्षेत्र के लोगों ने उन्हें

जो सम्मान दिया है, उसका बदला वे आजीवन सेवा करके चुकाएंगे। दोनों गांवों में ग्रामीणों

ने उत्साह के साथ उनका स्वागत किया, जिसके लिए कादियान ने सिर झुकाकर आभार व्यक्त

किया। यदि वह जनता के आशीर्वाद से विधानसभा पहुंचते हैं, तो गन्नौर को एक नई पहचान

दिलाने का प्रयास करेंगे।

यह चुनाव नेता और बेटे के बीच की लड़ाई बताते हुए कांग्रेस

नेता पर जनता की उपेक्षा का आरोप लगाया। उन्होंने वादा किया कि वे जनसेवक बनकर काम

करेंगे और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे। इस मौके पर भूरी सेमिंटू प्रधान, रामकुमार जोगी, पंडितराजकुमार, संजय, मुकेश वाल्मीकि, सतबीर, रामफल,

राधा बैरागी, सुंदरलाल, राजनेद्र पुनिया, लड़सौली सेपिर्यवर्त सरपंच, प्रदीप पूर्व सरपंच, जगबीर मोर,

हरी वाल्मीकि, सुभास पंडित शमशेर रामपाल धीमान, ड़ॉ. भूप सिंह सुन्दर हरदयाल आदि मौजूद

रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story