गुरुग्राम में राजनीति नहीं सेवा नीति पर काम कर रहा हूं: नवीन गोयल

WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम में राजनीति नहीं सेवा नीति पर काम कर रहा हूं: नवीन गोयल


-गुडग़ांव विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी नवीन गोयल ने जनसम्पर्क के दौरान कही यह बात

गुरुग्राम, 16 सितंबर (हि.स.)। गुडग़ांव विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी नवीन गोयल ने अपने चुनाव प्रचार को धार दे दी है। लोगों के बीच भविष्य की योजनाओं को सांझा करते हुए उन्होंने कहा कि गुरुग्राम की बेहतरी के लिए बहुत कुछ सोच रखा है।

गुरुग्राम की जनता के आशीर्वाद से जनता के सब सपने पूरे करने हैं। नवीन गोयल ने गुरुग्राम की जनता से कहा कि गुरुग्राम की जनता को कांच का गिलास चुनाव चिन्ह मिला है। कांच के गिलास पर बटन दबाकर गुरुग्राम में जीत का इतिहास बनाएं। नवीन गोयल ने कहा कि उन्होंने गुरुग्राम की सेवा करने के लिए राजनीति को माध्यम बनाया हैा। राजनीति नहीं मैं सेवा नीति पर काम कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि हम सबको मिलकर अपने गुरुग्राम को बेहतर बनाने के लिए काम करना है। हर क्षेत्र में काम करने के लिए बेहतर योजनाएं तैयार हैं। उन योजनाओं पर काम करने के लिए गुरुग्राम की जनता, सर्व समाज के मौजिज लोगों, गुरुग्राम के बड़े-बुजुर्गों से सलाह ली जाएगी। उन्होंने शहर का विस्तार देखा है। वे जानते हैं कि जलभराव को कैसे दूर किया जा सकता है। यहां के कुएं, जोहड़ को विकसित करने पर काम किया जाएगा।

मनोहर नगर में नवीन गोयल को कंधों पर उठाकर किया सम्मान

मनोहर नगर की जनता के बीच चुनावी सभा में जब नवीन गोयल पहुंचे तो लोगों ने उन्हें कंधों पर बिठाया और सभा स्थल तक लेकर पहुंचे। अर्जुन नगर में मदनपुरी रोड पर वे विश्वकर्मा पूजा में भी शामिल हुए। ओडिशा विश्वकर्मा पूजा कमित की ओर से पंचायत भवन प्रताप नगर में भगवान जगन्नाथ को नमन किया। सूर्य वािहर स्थित सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल में भी नवीन गोयल ने शिरकत की। नवीन गोयल ने जैकमपुरा में सूरज डूडी व जग्गू के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story