जींद: हाइड्रा ने मारी हाथ रिक्शा को टक्कर, युवक की मौत

जींद: हाइड्रा ने मारी हाथ रिक्शा को टक्कर, युवक की मौत
WhatsApp Channel Join Now
जींद: हाइड्रा ने मारी हाथ रिक्शा को टक्कर, युवक की मौत


जींद, 28 नवंबर (हि.स.)। सफीदों उपमंडल के गांव करसिंधु के पास मंगलवार को एक हाइड्रा मशीन चालक ने हाथ रिक्शा चालक को टक्कर दे मारी। इस टक्कर में हाथ रिक्शा काफी दूर जाकर गिरी और हाथ रिक्शा चालक हाइड्रा मशीन के टायर के नीचे आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान रमेश (40) निवासी गांव करसिंधू के रूप में हुई है।

घटना को अंजाम देकर हाइड्रा चालक मौके से फरार हो गया लेकिन कुछ ग्रामीणों ने उसका पीछा करके पकड़ लिया। इस घटना से क्षुब्ध होकर ग्रामीण में सफीदों-पानीपत रोड पर जाम लगाने की कोशिश की लेकिन सदर थाना प्रभारी बलजीत सिंह ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को उचित कार्रवाई का भरोसा देकर उन्हे जाम लगाने से रोका। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल सफीदों पहुंचाया। मिली जानकारी के अनुसार मृतक विकलांग रमेश पीडीएम कालेज के पास से पशुओं के लिए हाथ रिक्शा में चारा लेकर जा रहा था कि पीछे से आ रही एक हाइड्रा मशीन ने उसे जोरदार टक्कर मारी। टक्कर लगते ही रिक्शा उछालकर काफी दूर जाकर गिरी और खुद रमेश हाइड्रा के पहिए के नीचे आ गया।

मौके पर सदर थाना प्रभारी बलजीत सिंह पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों को समझाया कि पुलिस इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई अमल में लाएगी। पुलिस ने शव को नगर के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया और शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया। बताया जाता कि मृतक रमेश 60 से 70 प्रतिशत विकलांग था और मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था। वहीं उसकी पत्नी भी विकंलाग बताई जाती है। वह अपने पीछे विकलांग पत्नी और दो छोटे-छोटे बच्चे छोड़कर गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story