सोनीपत में पत्नी ने पति को मौत के घाट उतारा

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत में पत्नी ने पति को मौत के घाट उतारा


सोनीपत, 06 जनवरी (हि.स.)। सोनीपत

जिले में घरेलू कलह और अवैध संबंधों के संदेह के चलते एक महिला ने अपने पति की

हत्या कर डाली।वारदात के बाद से आरोपी महिला फरार है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके

पर पहुंची और जांच शुरू की। घटनास्थल पर मंगलवार को एफएसएल टीम ने पहुंचकर साक्ष्य

एकत्र किए, वहीं सहायक पुलिस आयुक्त अमित तथा संबंधित थाना पुलिस ने भी मौके का निरीक्षण

किया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर जांच के दायरे में शामिल कर लिए हैं।

गोहाना

क्षेत्र के गांव ककाना भादरी निवासी मेहर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि

उसका भाई रामकिशन पिछले करीब दो वर्षों से गांव छोड़कर सोनीपत में रह रहा था। पिछले चार महीनों

से रामकिशन कामी रोड स्थित आशीर्वाद गार्डन परिसर में बने दो कमरों में केयर टेकर के

रूप में रह रहा था। रात के समय वह गार्डन की देखरेख करता था, जबकि दिन में ड्राइविंग

कर परिवार का पालन-पोषण करता था।

परिजनों

के अनुसार रामकिशन 25 वर्षों से ड्राइविंग का कार्य कर रहा था और मेहनत-मजदूरी के माध्यम

से परिवार की जिम्मेदारियां निभा रहा था। हाल के समय में उसने केयरटेकर का काम भी संभाल

लिया था। मृतक के भाई ने आरोप लगाया कि रामकिशन की पत्नी के अन्य लोगों के साथ अवैध

संबंध थे। आशंका जताई गई है कि इस वारदात में महिला के अलावा अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं।

पुलिस

ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस

अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का

खुलासा हो सकेगा। आरोपी पत्नी की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है। पुलिस सीसीटीवी

फुटेज, तकनीकी साक्ष्यों और अन्य तथ्यों के आधार पर मामले की हर पहलू से जांच कर आगे

की कार्रवाई कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

Share this story