फरीदाबाद: आठ माह पहले लव मैरिज करने वाले युवक ने की पत्नी की हत्या

फरीदाबाद: आठ माह पहले लव मैरिज करने वाले युवक ने की पत्नी की हत्या
WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद: आठ माह पहले लव मैरिज करने वाले युवक ने की पत्नी की हत्या


आठ महीने पहले की थी लव मैरिज

फरीदाबाद, 19 दिसंबर (हि.स.)। फरीदाबाद की संजय कालोनी में बंद कमरे में मंगलवार एक युवती की लाश मिली है। आसपास के इलाके में बदबू फैलने के बाद पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कमरे का दरवाजा तोड़ा। अंदर युवती का शव फंदे पर लटक रहा था और उसके मुंह से खून बह रहा था। मृतका की पहचान प्रीति (21) के रुप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल में भिजवा दिया है। घटना के बाद से महिला का पति फरार है।

प्रीति के चाचा वकील यादव ने बताया कि वह लोग मूलरूप से बिहार के बक्सर जिले के रहने वाले है। वह और उनके भाई तुलसी यादव एनआईटी फरीदाबाद की शहीद नगर की झुगगी में पिछले लगभग 40 वर्षाे से रह रहे है। भाई तुलसी यादव की बेटी प्रीति ने 2021 में पहले अपने पड़ोस में रहने वाले युवक सरोज यादव से लव मैरिज की थी। लडक़ा बिहार का ही रहने वाला था और उनकी जाति से संबंध रखता था इसलिए उन्होंने उनकी शादी को मंजूरी दे दी थी। प्रीति शादी के बाद से ही सरोज यादव के साथ रह रही थी। वकील ने बताया कि प्रीति पिछले दस महीने से अपने ससुराल बिहार में रह रही थी। सरोज एक महीने पहले ही उसे लेकर आया था। दोनों सेक्टर-22 स्थित संजय कालोनी में किराए पर रह रहे थे।

वकील यादव ने बताया कि उनकी भतीजी रविवार को अपनी मां फुलिंदा देवी के पास थी, लेकिन रविवार को उसका पति आया और वह उसे अपने साथ लेकर किराए के मकान में चला गया। मंगलवार को उन्हें सूचना मिली कि भतीजी प्रीति की हत्या हो गई है। जब वह मौके पर पहुंचे तो देखा कि पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान सिविल अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया है। वकील यादव ने कहा कि कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था और प्रीति का पति फरार है, जिससे साफ है कि प्रीति के पति ने ही उनकी बेटी की हत्या की है। यदि उसे उनकी भतीजी से कोई दिक्कत थी तो उनसे बताता, वह उसका समाधान करते। क्योंकि उन्होंने उनकी शादी में सोने की चेन, अगूंठी और बाइक सहित दहेज का पूरा सामान दिया था। उन्होंने पुलिस ने सरोज यादव को पकडऩे की मांग की है।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story