सोनीपत : पत्नी के नामर्दी के आरोप से तंग पति ने की आत्महत्या, पत्नी समेत तीन पर केस

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत : पत्नी के नामर्दी के आरोप से तंग पति ने की आत्महत्या, पत्नी समेत तीन पर केस


- पुलिस ने मृतक नवीन की मां सुनीता

के बयान पर तीन लोगों के खिलाफ दर्ज किया केस

सोनीपत, 15 जुलाई (हि.स.)। गोहाना के समता चौक वाल्मीकि कॉलोनी में एक युवक ने अपनी शादी के करीब एक माह बाद नामर्दी के आरोपों से तंग आकर आत्महत्या कर ली। परिजनों का आरोप है कि उसकी पत्नी उसे प्रताड़ित कर रही थी। पुलिस ने उसकी पत्नी व ससुर सहित तीन लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज किया है।

जानकारी

के अनुसार गोहाना के समता चौक वाल्मीकि कॉलोनी निवासी नवीन लेडीज गारमेंट्स की दुकान

पर काम करता था। उसकी लगभग एक महीने पहले गांव बीचपड़ी की युवती से शादी हुई थी।

परिवार ने धूमधाम से समारोह आयोजित किया था। नवीन की पत्नी अपने मायके

गई थी। सोमवार सुबह

जब वह अपने कमरे से बाहर नहीं आया तो परिजन उसके कमरे में गए तो नवीन का शव

फंदे से लटका देखा। इसके बाद परिवार में कोहराम मच गया।

युवक

की आत्महत्या की सूचना पर समता चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। पुलिस ने नवीन की मां सुनीता के बयान

दर्ज किए और शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक

की मां ने पुलिस को बताया कि बेटे ने अपनी पत्नी से प्रताड़ित होकर आत्महत्या की है।

मां का कहना है कि नवीन की पत्नी के माता-पिता उसे नाजायज परेशान कर रहे थे। शादी के

अगले दिन से ही पत्नी ने नवीन के साथ झगड़ा शुरू कर दिया था और उसे आत्महत्या की धमकी

देने लगी थी। सास-ससुर भी लगातार नवीन के साथ झगड़ा करते थे।

मां

ने आराेप लगाया कि नवीन की पत्नी ने उसे नामर्द कहती थी और उसे छोड़ कर अपने घर चली गई। इससे आहत होकर नवीन

ने रविवार रात आत्महत्या कर ली। सिटी थाना पुलिस ने पत्नी सपना और ससुर तथा साले के

खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। गोहाना सिटी थाना प्रभारी मोहनलाल ने बताया

कि मृतक नवीन की मां सुनीता के बयान पर तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है और

जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना / सुनील कुमार सक्सैना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story