कैथल: पत्नी द्वारा दूसरी शादी करने की धमकी देने पर पति ने लगाया फंदा
कैथल, 4 मार्च (हि.स.)। पत्नी ने फोन पर पति को दूसरी शादी करने की धमकी दी तो उसने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना कस्बा ढांड की है। मंगलवार को पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर पत्नी के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया है।
कस्बा ढांड की भाट कॉलोनी के रहने वाले बलदेव सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसके भाई सहदेव ने 10 महीने पहले सोनिया नाम की लड़की से शादी की थी। जो उनके साथ कस्बा ढांड में रहती थी। वह अब राजपुरा में रह रही है। सहदेव की पत्नी सोनिया का 3 दिन पहले अपने परिवार से मिलने के लिए घर मायके गई थी। वहां से सोनिया अक्सर सहदेव को धमकी देती थी कि वह उसके साथ नहीं रहना चाहती। उसने दूसरी शादी कर ली है। इस बात से उसका भाई परेशान रहने लगा था। सोमवार को दोपहर बाद उसके भाई सहदेव ने सोनिया से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसकी भाभी सोनिया ने उसके भाई को आत्महत्या के लिए मजबूर किया है। ऐसी सुभाष चंद्र ने बताया कि पुलिस ने सोनिया के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।