फरीदाबाद: पत्नी के चरित्र पर शक हुआ तो बेलन से किया जान लेवा हमला

फरीदाबाद: पत्नी के चरित्र पर शक हुआ तो बेलन से किया जान लेवा हमला
WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद: पत्नी के चरित्र पर शक हुआ तो बेलन से किया जान लेवा हमला


फरीदाबाद, 6 फरवरी (हि.स.)। मंगलवार को एक व्यक्ति ने अपनी ही पत्नी के चरित्र पर शक के चलते उस पर बेलन से जान लेवा हमला कर दिया। इसके बाद खुद ही उसे बादशाह खान सिविल अस्पताल में इलाज के लिए लेकर पहुंचा। आरोपी पति ने कहा कि उसे अपने किए पर कोई पछतावा नहीं, भले ही उसकी पत्नी मर जाए। घटना फरीदाबाद के सूरजकुंड इलाके में पड़ने वाले मेवला महाराजपुर की है।

अस्पताल में पति इंद्रजीत ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी का चरित्र ठीक नहीं है। इससे पहले भी वह किसी गैर मर्द के साथ पकड़ी गई थी, लेकिन तब उसने उसे माफ कर दिया था। उसने बताया कि मंगलवार को वह जब घर आया तो उसके ही 12 साल के बेटे ने बताया कि मां आज भी किसी और व्यक्ति के साथ थी। व्यक्ति का कहना है कि वह बेटे की बात सुनकर गुस्सा हो गया। उसने घर में रखे रोटी बनाने वाले बेलन से अपनी पत्नी के सिर पर ताबड़-तोड़ हमला कर दिया। इसके चलते वह बुरी तरह लहूलुहान हो गई। इंद्रजीत ने बताया की वह काफी नशे में था। इसके बाद वह खुद अपनी पत्नी को फरीदाबाद के बादशाह खान सिविल अस्पताल में लेकर पहुंचा है। इंद्रजीत ने हमले की वारदात को कबूलते हुए कहा कि उसे अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है, भले उसकी पत्नी मर ही क्यों न जाए ।

वहीं दूसरी तरफ अस्पताल में दाखिल महिला ने बताया कि उनके पड़ोस में एक लडका रहता है, उसकी केवल उससे कभी कभार बातचीत होती थी, हालांकि जब उसके पति ने उसे बात करने के लिए मना किया, तो उसने उससे बोलना भी छोड़ दिया था। आज फिर उसकी ननद ननदोई और पति ने उस पर झूठे आरोप लगाते हुए बेलन और लात घुंसों से बुरी तरह पीटा है।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story