हिसार : स्वदेशी जागरण मंच ने राष्ट्रीय युवा दिवस पर आयोजित की स्वदेशी संकल्प दौड़, सैकड़ों ने लिया हिस्सा
स्वदेशी की अलख जगाने के लिए स्वदेशी संकल्प दौड़ व संगोष्ठी आयोजित
हिसार, 12 जनवरी (हि.स.)। स्वदेशी की अलख जगाने के उद्देश्य से स्वदेशी जागरण
मंच द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर विभिन्न शिक्षण संस्थानों में स्वदेशी
संकल्प दौड़ का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर युवाओं को जागृत करने
के उद्देश्य से आयोजित की गई इस दौड़ में विद्यार्थियों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। चौधरी
चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, वी के हाई स्कूल, एफ सी कॉलेज व गवर्नमेंट गर्ल्स
कॉलेज में इस दौड़ का आयोजन किया गया।
स्वदेशी संकल्प दौड़ के लिए हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर
कंबोज ने साेमवार काे दौड़ के पोस्टर का लोकार्पण किया। इस दौरान स्वदेशी मेला प्रांतीय प्रमुख
अनिल गोयल, डॉ. संजीव शर्मा व राकेश चराया विशेष रूप से उपस्थित रहे। रजिस्ट्रार डॉ.
पवन कुमार ने विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानंद के व्यक्तित्व के बारे में विस्तृत
जानकारी दी और हरी झंडी दिखाकर दौड़ का शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्रांत संगठक कुलदीप
पूनिया व स्वदेशी जागरण मंच के कई पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान संगोष्ठी का भी
आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी में मुख्य वक्ता कुलदीप पूनिया ने स्वामी विवेकानंद के
जीवन से जुड़ी जानकारी एवं राष्ट्रीय युवा उत्सव व स्वदेशी उत्पादों की जानकारी साझा
की। शिव कॉलोनी में स्थित वी के हाई स्कूल में डॉ. संजीव शर्मा ने उदबोधन रखा और स्वदेशी
विचारधारा पर प्रकाश डाला।
स्वदेशी मेला प्रांतीय प्रमुख अनिल गोयल ने बताया कि युवा पीढ़ी में देशभक्ति
की अलख जगाने एवं स्वदेशी के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से 12 से 23 जनवरी तक हिसार
जिले के विभिन्न स्थानों पर 200 कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसी कड़ी में राष्ट्रीय
युवा दिवस पर स्वदेशी संकल्प दौड़ व संगोष्ठी का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि इन
कार्यक्रमों में विभिन्न शैक्षणिक संस्थान एवं सामाजिक संस्थाओं का विशेष योगदान रहेगा।
उन्होंने बताया कि स्वदेशी की अलख जगाते हुए स्वदेशी जागरण मंच का उद्देश्य है कि भारतीय
उद्योगों, एमएसएमई, किसानों, कारीगरों और स्टार्टअप्स को सशक्त बनाना है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

