फतेहाबाद: मांगों को लेकर सडक़ों पर उतरे सेंकड़ों किसानों ने घेरा लघु सचिवालय

फतेहाबाद: मांगों को लेकर सडक़ों पर उतरे सेंकड़ों किसानों ने घेरा लघु सचिवालय
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: मांगों को लेकर सडक़ों पर उतरे सेंकड़ों किसानों ने घेरा लघु सचिवालय


किसान पंचायत ने सर्वसम्मति से लिया गया फैसला : किसान मजदूर करेंगे भाजपा के खिलाफ मतदान : मनदीप नथवान

फतेहाबाद, 10 मई (हि.स.)। किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर किसानों द्वारा शुक्रवार को पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति के आह्वान पर शहर में प्रदर्शन किया गया। अनाज मण्डी से प्रदर्शन करते हुए सेंकड़ों किसान लघु सचिवालय पहुंचे और सचिवालय का घेराव करते हुए प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। किसानों ने लघु सचिवालय के दोनों गेटों को बंद कर दिया।

प्रदर्शन का नेतृत्व पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति के प्रधान मनदीप नथवान ने किया। इससे पूर्व अनाज मण्डी में किसान महापंचायत का भी आयोजन किया गया। महापंचायत का मंच संचालन प्रदेश महासचिव संदीप सिवाच ने किया। इस पंचायत में संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय नेता कुलवंत सिंह संधू, बूटा बुर्ज गिल, रूलदू मानसा, सुरेश कोथ, विकास सीसर, जगदीप ओलख, सुखविंदर सिंह आदि ने भी सम्बोधित किया। किसानों के प्रदर्शन की सूचना मिलते ही उपायुक्त राहुल नरवाल एसडीएम राजेश कुमार के साथ वहां पहुंचे और किसानों से बातचीत की। किसानों में इस बात को लेकर काफी गुस्सा था कि वीरवार को जब सैंकड़ों किसान अपनी समस्या लेकर लघु सचिवालय पहुंचे तो डीसी ने उनसे मुलाकात तक नहीं की थी।

लघु सचिवालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे किसानों से बातचीत के लिए उपायुक्त राहुल नरवाल उनके बीच पहुंचे और किसानों की समस्याओं को सुना। जिला प्रशासन और किसान नेताओं के बीच सकारात्मक माहौल में बातचीत हुई और जिला प्रशासन ने किसानों को आश्वासन दिया है कि उनकी जायज़ मांगो पर प्रशासन विचार करेगा। जिला प्रशासन द्वारा बातचीत कर उनकी समस्या का हल निकालने के प्रयास का किसान नेताओं ने संतोष जताया।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story