जींद में भक्तों ने श्याम बाबा के जन्मोत्सव पर निकली भव्य श्री श्याम निशान यात्रा
जींद, 22 नवंबर (हि.स.)। श्री श्याम कृपा मंडल जींद द्वारा श्री श्याम बाबा के जन्मोत्सव पर बुधवार को शहर में विशाल और भव्य श्याम निशान यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें विधायक प्रतिनिधि राजन चिल्लाना, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष डा. राजकुमार गोयल, कांग्रेस नेता प्रमोद सहवाग, प्रमुख समाजसेवी कामिनी आशरी, आप महिला प्रदेश अध्यक्ष रजनीश जैन, कांग्रेस नेता पवन गर्ग, चंद्ररूप शर्मा, सीमा महंत, युवा कांग्रेस नेता मयंक गर्ग, जेजेपी नेता कुलदीप रंधावा, मदन लाल गोयल इत्यादि ने मुख्यअतिथि के तौर पर शिरकत की। इन सभी अतिथिगणों ने यात्रा को अग्रवाल धर्मशाला से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
इस यात्रा में श्रद्धालुओं को श्री खाटू श्याम परिवार जींद के सदस्यों द्वारा पैदल चल कर चुलकाना धाम से लाई गई बाबा श्याम जी की अखंड ज्योत के दिव्य दर्शन करने का भी मौका मिला। यह अखंड ज्योत कपिल, सावर गर्ग, दीपक गर्ग, सुनील गोयल, अरुण बंसल, पवन बंसल, सुनील, पवन सिंगला, गौरव, ध्रुव इत्यादि सदस्यों द्वारा लाई गई। यह अखंड ज्योत यात्रा के आगे आगे चल रही थी। इस निशान यात्रा में दर्जनों स्थानों पर फूलों व इत्र की बरसात से जोरदार स्वागत किया गया।
यात्रा में सैकड़ों महिलाएं, पुरुष और बच्चे शामिल हुए। यात्रा में महिलाओं की संख्या अच्छी खासी थी। यह भव्य यात्रा अग्रवाल धर्मशाला से शुरू होकर गोहाना रोड के रास्ते रानी तालाब, पुरानी कचहरी रोड, सिटी थाना, पालिका बाजार, टाऊन हाल, बैंक रोड, रामराये गेट, जनता बाजार, घंटाघर, इंदिरा बाजार, सिटी स्टेशन रोड, देवीलाल चौक अंडरपास से होते हुए बनखंड महादेव मंदिर पहुंची। इस यात्रा में गणेश जी, शिव शंकर जी, परशुराम जी, हनुमान जी, महाराजा अग्रसेन जी, राधा कृष्ण जी, बाबा श्याम जी की झांकियां भी आकर्षण का केंद्र रही।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।