हर साल होने वाली दुर्घटनाओं के आंकड़े काफी चिंताजनक : मोहित हांडा
मनुष्य का जीवन अनमोल, इसे व्यर्थ न गवाएं
हिसार, 24 नवंबर (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा ने कहा है कि हर मनुष्य का जीवन अनमोल है उसे कभी भी व्यर्थ नहीं करना चाहिए। हमारा जीवन सिर्फ हमारे लिए ही नही बल्कि देश, समाज और परिवार के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा है कि हर साल होने वाली सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़े काफी चिंताजनक हैं।
पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा शुक्रवार को सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए हमें यातायात के नियमों का आज्ञाकारी ढंग से पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोगों को बिना ध्यान दिए सड़क पार करते हुए देखना एक आम दृश्य है। वे ट्रैफिक लाइटों पर ध्यान नहीं देते और लापरवाही से सड़कों पर दौड़ते हैं। इसके परिणामस्वरूप कभी-कभी दुखद दुर्घटनाएं होती है और बहुत से नागरिक अपनी जान गवां देते है जबकि कई लोग स्थाई विकलांगता का शिकार हो जाते है। सड़क सुरक्षा हमारे बच्चों के लिए भी आवश्यक है। छोटे बच्चे अपने आसपास का निरीक्षण करते हैं, हमें उन्हें यातायात के नियमों के प्रति संवेदनशील बनाना है। यातायात के नियमों का पालन करने से ही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली हानि से बचने के लिए हमें यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए। सभी आपातकालीन सेवाओं को ध्यान में रखते हुए यात्रा करें। दुपहिया वाहन पर हेलमेट पहन उसकी पट्टियां हमेशा बांध कर रखें, चालक के साथ यात्री भी सीट बेल्ट का प्रयोग करें। गाड़ी में तेज़ संगीत न बजाएं ताकि ध्यान न भटकें। सड़क की स्थिति से सावधान रहते हुए सावधानी से गाड़ी चलाएं। यदि आप बच्चों के साथ यात्रा कर रहे हैं, तो सुनिश्चित करें कि गाड़ी में चाइल्ड लॉक लगा हो। निर्धारित गति सीमा गाड़ी चलाएं। अंधे और शार्प मोड़ों पर ओवरटेक न करें, लेन ड्राइविंग नियमो का पालन करें, नशे की हालत में ड्राइविंग न करें। उन्होंने कहा कि हिसार पुलिस द्वारा समय—समय पर ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता अभियान चलाए जाते है। इनके साथ ही पुलिस ट्रैफिक के नियमों की अवहेलना पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई भी करती है। उन्होंने कहा है कि सड़क दुर्घटनाओं के पीछे सबसे बड़ा कारण ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करना है। उन्होंने आम जनता से अपील की कि ट्रैफिक नियमों का पालन करें, सुरक्षित चलें व सुरक्षित रहें।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।