हिसार: प्रकृति बिना मानव जीवन संभव नहीं, समझनी होगी ये बात : रोहताश बिरथल
राजकीय महिला महाविद्यालय में लगाए जाएंगे 2500 पौधे
पर्यावरण पर महाविद्यालय में व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित
हिसार, 7 मई (हि.स.)। जिला वन अधिकारी रोहताश बिरथल ने कहा है कि प्रकृति बिना मानव जीवन संभव नहीं। ऐसे में यह बेहद जरूरी है कि हम पेड़-पौधों, जंगलों, नदियों, झीलों, भूमि, पहाड़ सबके महत्व को समझें। उन्होंने कहा कि हमें ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने चाहिए। वे शुक्रवार को यहां के राजकीय महिला महाविद्यालय में आयोजित व्याख्यान को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने व्याख्यान के माध्यम से पेड़ पौधों का महत्व समझाया और कहा कि हमें पर्यावरण रक्षा पर अधिक सेे अधिक ध्यान देना चाहिए। उन्होंने महाविद्यालय परिसर में 2500 पौधे लगवाने का वादा किया। व्याख्यान कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रमेश आर्य ने कहा कि पेड़ों की अंधाधुंध कटाई और बढ़ते प्रदूषण के चलते पर्यावरण दूषित होता जा रहा है। ग्लोबल वार्मिंग बढ़ती जा रही है। खराब हवा लोगों का दम घोट रही है। इन सब समस्याओं का एक ही समाधान है, पौधारोपण। उन्होंने बताया कि पृथ्वी पर जीवन बचाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति कम से कम दो पौधे अवश्य लगाएं और उनकी देखभाल की जिम्मेदारी ले।
पर्यावरण विभाग प्राध्यापिका डॉ. किरण बिश्नोई ने बताया कि इस वर्ष पर्यावरण दिवस के थीम का फोकस भूमि बहाली, मरूस्थलीकरण और सूखे का निवारण करना है। महाविद्यालय की मीडिया प्रभारी प्रो. वसुंधरा ने बताया कि इस अवसर पर महाविद्यालय उप-प्राचार्या डॉ. एलिजा कुंडू, डॉ. नीलम दहिया, सतीश सिंगला, डॉ. नीलम कुमारी डॉ. सत्येन्द्र यादव व अन्य सभी शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक सदस्य उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।