फतेहाबाद: कार से भारी मात्रा में नशा बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार

फतेहाबाद: कार से भारी मात्रा में नशा बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: कार से भारी मात्रा में नशा बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार


फतेहाबाद, 5 अप्रैल (हि.स.)। सीआईए फतेहाबाद पुलिस की टीम ने नाकाबंदी के दौरान एक कार से भारी मात्रा में डोडा पोस्त बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने कार सवार युवक को काबू कर लिया जबकि पूछताछ के आधार पर नशा सप्लायर की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस द्वारा शुक्रवार को जारी जानकारी के अनुसार सीआईए फतेहाबाद पुलिस की टीम एएसआई रामअवतार के नेतृत्व में गश्त के दौरान गांव बड़ोपल से कुम्हारिया रोड पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान टीम को गांव बड़ोपल की तरफ से एक कार आती दिखाई दी। शक के आधार पर पुलिस ने जब कार चालक को रूकने का इशारा किया तो कार चालक घबरा गया और कार को वापस मोडऩे की कोशिश करने लगा।

पूछताछ पर पकड़े गए युवक ने अपना नाम अनूप कुमार निवासी ढाणी बड़ोपल बताया। पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो उसमें रखे 5 प्लास्टिक कट्टों में से 60 किलाे डोडा पोस्त बरामद हुआ। इस पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर थाना सदर फतेहाबाद में उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। प्राथमिक पूछताछ में पकड़े गए युवक ने बताया कि वह यह डोडा पोस्त हिसार के गांव मूलापुर निवासी शेर सिंह से खरीद कर लाया है। इस पर पुलिस ने शेर सिंह के खिलाफ भी केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story