पराली स्टोर केंद्र में रखी पराली की गांठों में लगी भीषण आग, डेढ करोड़ का नुकसान
डेढ़ करोड़ की पराली की गांठें जलकर हुई राख, पांच घंटों की कड़ी मशक्कत से पाया आग पर काबू
फतेहाबाद, 30 नवंबर (हि.स.)। जिले के जाखल क्षेत्र के गांव रत्ताथेह के पास मूसाखेड़ा रोड पर बने पराली स्टोर केंद्र में रखी पराली की गांठों में गुरुवार की सुबह आग लग गई। आग लगने के कारणों का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। आग इतनी भयंकर थी कि कुछ ही समय बाद इसकी लपटें दूर-दूर तक दिखाई दे रही थी औैर क्षेत्र में धुआं ही धुआं फैल गया। इससे क्षेत्र में भगदड़ मच गई। दमकल कर्मियों ने लगभग 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
मिली जानकारी अनुसार मूसाखेड़ा रोड पर रत्ताथेह गांव के समीप सडक़ किनारे कैथल के सीएल रेलाएबल एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने कई एकड़ भूमि में पराली स्टोर केंद्र बनाया हुआ है। जहां किसानों के खेतों से पराली की गांठें लाकर एकत्रित की जाती है। बताया जाता हैं कि सुबह करीब साढ़े चार बजे पराली के गांठों में अचानक से आग लग गई। प्लांट के सुरक्षा प्रहरी गांव मुसाखेड़ा निवासी गुरविंदर सिंह ने पराली के स्टॉक में आग के गुब्बार निकलते देखे तो तत्काल घटना की सूचना डायल 112 व फायर बिग्रेड को दी गई। सूचना मिलते ही धारसूल दमकल केंद्र से फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग के भयंकर रूप को देखते हुए जिला के अन्य फायर केंद्रों से गाडिय़ों को बुलाया गया।
इसके बाद फायर ब्रिगेड भूना, जाखल व रतिया से अग्निशमन गाडिय़ां मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की चार गाडिय़ों ने कई घंटों की जद्दोजहद के बाद पराली स्टोर केंद्र में धधकती आग फैलने से काबू पाया। इस दौरान जेसीबी मशीनों को भी बुलाया गया और बची हुई पराली की गांठों को अलग करवाया गया, ताकि कुछ बचाव किया जा सके। सुबह करीब 10 बजे आग फैलने पर काबू पा लिया गया। बताया जाता है कि यहां पर रखी कुल 16 हजार पराली की गांठों में 11 हजार गांठे पूरी तरह जलकर राख हो गई है। इस भीषण आगजनी की घटना से कंपनी को करीब डेढ़ करोड़ रुपये का नुकसान होना बताया गया है। अग्निशमन कर्मियों की कड़ी मशक्कत से 5 हजार पराली की गांठों को आग से सुरक्षित बचा लिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।