हिसार: लाल बहादुर शास्त्री का देश की आजादी व विकास में बहुत बड़ा योगदान : बजरंग गर्ग
हिसार, 11 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से कांग्रेस भवन में पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर गुरुवार को श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया। इस श्रद्धांजलि समारोह में हिसार प्रभारी प्रवेश त्यागी ने विशेष रूप से भाग लिया।
इस अवसर पर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सीनियर प्रवक्ता व जिला कन्वीनर बजरंग गर्ग ने श्री लाल बहादुर शास्त्री जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वे महान स्वतंत्रता सेनानी व त्याग की मूर्ति थे जिनका देश की आजादी व विकास में बहुत बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा कि वह ऐसे प्रधानमंत्री थे जिन्होंने जय जवान-जय किसान का नारा दिया, जिसे राष्ट्र नारा कहा जाता है।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री सुभाष गोयल, संगठन निर्माण हिसार विधानसभा प्रभारी प्रवेश त्यागी, महिला उपाध्यक्ष कमल सहरावत, महिला शहरी अध्यक्ष स्नेहलता निंबल, महिला उपाध्यक्ष ग्रामीण कमलेश श्योराण, पूर्व चेयरमैन सुखबीर सिंह डुडी, वरिष्ठ नेता अमर गुप्ता, निरंजन गोयल, महिला नेत्री कृष्णा दुग्गल, महिला हलका अध्यक्ष मनीषा दहिया, गीता आहूजा, अंजली सोनी, ओमप्रकाश बजाज, युवा नेता सुरेश पंघाल सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।