देश की तरक्की में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का बड़ा योगदान:बजरंग गर्ग

देश की तरक्की में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का बड़ा योगदान:बजरंग गर्ग
WhatsApp Channel Join Now
देश की तरक्की में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का बड़ा योगदान:बजरंग गर्ग


इंदिरा गांधी जी की छवि पूरे विश्व में आयरन लेडी की थी

हिसार, 19 नवंबर (हि.स.)। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती रविवार को कांग्रेस भवन में मनाई गई। जयंती पर पार्टी के प्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए।

इस अवसर पर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सीनियर प्रवक्ता व जिला कन्वीनर बजरंग गर्ग ने कहा कि इंदिरा गांधी ने अपने प्रधानमंत्रीत्व काल में कई ऐतिहासिक फैसले लिए जिसके कारण उनकी छवि निडर होकर फैसले लेने वाली आयरन लेडी की बन गई। इंदिरा गांधी विश्व भर में लोकप्रिय दबंग नेता के रूप में जानी जाती थी।

इंदिरा गांधी ने अपने शासनकाल में 19 जुलाई 1969 को बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया और 1971 में पाकिस्तान के दो टुकड़े करके अलग से बांग्लादेश बनाया। वर्ष 1984 में ऑपरेशन मेघदूत में सियाचिन पर भारत का कब्जा किया जिससे पूरे विश्व में भारत का काफी प्रभाव पड़ा। इंदिरा गांधी ने बीस सूत्रीय कार्यक्रम देश में लागू कर कर गांव स्तर पर विकास के रास्ते तैयार किए। उनकी सोच थी कि गांव खुशहाल होगा तो देश अपने आप ही खुशहाल हो जाएगा।

उन्होंने दुनिया में भारत देश को नयी पहचान देने का काम किया। इस अवसर पर सेवानिवृत आईएएस चंद्रप्रकाश, पूर्व चेयरमैन करण सिंह रानोलिया, वरिष्ठ नेता छत्रपाल सोनी, प्रदेश प्रवक्ता हनुमान वर्मा, वरिष्ठ नेता वजीर सिंह पूनिया, ग्रामीण महिला जिला अध्यक्ष संतोष जून, महिला महासचिव एडवोकेट कमल सहरावत, चंद्रभान काजला, राजेंद्र बाल्यान, निरंजन गोयल, डॉ. राजबीर सिंह मोर, ईश्वर मोर, सुरेश पंघाल, महेंद्र सिंह, राजवीर मलिक, भरत सिंह सहित अनेक नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story