पुलिस भर्ती आवेदनों में आ रही दिक्कतों को दूर करेगा एचएसएससी

WhatsApp Channel Join Now

चंडीगढ़, 03 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा पुलिस में होने वाली कांस्टेबल भर्ती से पहले हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने अभ्यर्थियों को आने वाली परेशानियों को दूर करने का फैसला किया है। भर्ती प्रक्रिया को लेकर युवाओं के बीच उठ रहे सवालों, आशंकाओं और सुझावों को सीधे सुनने के लिए हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (एचएसएससी) जल्द ही लाइव लिंक जारी करने जा रहा है। इस लाइव सेशन के जरिए उम्मीदवार आयोग से सीधे जुड़ सकेंगे।

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी दी कि हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती को लेकर जल्द ही लाइव माध्यम से अभ्यर्थियों की क्वायरीज का निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उम्मीदवार न सिर्फ सवाल पूछ सकेंगे, बल्कि आयोग को सुझाव भी भेज सकेंगे, ताकि भर्ती प्रक्रिया को और पारदर्शी व सरल बनाया जा सके।

आयोग के अनुसार, हरियाणा पुलिस कॉन्स्टेबल के 5500 पदों पर 11 जनवरी से आवेदन शुरू होंगे। आवेदन की अंतिम तारीख 25 जनवरी (रात 11:59 बजे) तय की गई है। ऐसे में लाइव लिंक को बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि आवेदन से पहले उम्मीदवारों को पात्रता, फॉर्म भरने की प्रक्रिया, कैटेगरी से जुड़ी शंकाओं और आगे के चरणों की स्पष्ट जानकारी मिल सकेगी। लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट का पैटर्न नोटिफिकेशन में दिया गया है, लेकिन परीक्षा तिथि तय न होने के कारण युवाओं के मन में कई सवाल हैं। एचएसएससी के लाइव सेशन में परीक्षा की संभावित टाइमलाइन, परीक्षा केंद्र तय करने की प्रक्रिया, और फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट से जुड़े नियमों पर भी स्थिति स्पष्ट होने की उम्मीद है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

Share this story