पुलिस रूल्स के अनुसार हाेगी भर्तियाें में आयु की गणना:हिम्मत सिंह

WhatsApp Channel Join Now

चंडीगढ़, 18 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा पुलिस में चल रही 5500 कांस्टेबलों की भर्ती के बीच नया विवाद अभ्यर्थियों की आयु को लेकर हो गया है। इस बारे में चल रही अटकलों पर विराम लगाते हुए आयोग ने साफ कर दिया है कि अभ्यर्थियों की आयु की गणना पुलिस रूल्स के अनुसार की जाएगी।

हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने 5500 पदों पर पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इससे पहले 5061 पदों पर सबसे बड़ी भर्ती हुई थी। 4500 पुरुष कांस्टेबल और 600 महिला कांस्टेबलों भर्ती किए जाएंगे। वहीं इनके साथ जीआरपी के लिए 400 मेल कांस्टेबल के पद रिजर्व रखे गए हैं। भर्ती के लिए 11 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं। 25 जनवरी 2026 रात 11:59 तक आवेदन ऑनलाइन जमा किए जा सकेंगे।

आयोग पहले की साफ कर चुका है कि जिन अभ्यर्थियों ने 2024 में रद्द हुई पुलिस भर्ती में आवेदन किया था, उन्हें इस नई भर्ती में ऐज रिलैक्सेशन मिलेगा। इस संबंध में बाद में अधिसूचना जारी की जाएगी।

इस बीच आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने कहा कि भर्ती के लिए आवेदन मांगते समय जारी किए गए विज्ञापन में आयु को लेकर साफ किया गया था कि अभ्यर्थी की आयु पुलिस रूल्स के अनुसार तय की जाएगी। उन्होंने बताया कि पुलिस रूल्स में यह साफ है कि जिस महीने में भर्ती की जाएगी उस महीने की पहली तारीख को आधार बनाकर ही अभ्यर्थी की आयु को कैलकुलेट किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

Share this story