एचएसएससी ने जारी की ग्रुप सी सीईटी की आंसर-की

WhatsApp Channel Join Now


चंडीगढ़, 30 जुलाई (हि.स.)। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने ग्रुप सी के लिए हुए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) की प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी है। सीईटी परीक्षा 26 और 27 जुलाई को हुई थी। एचएसएससी ने मंगलवार रात 11.55 बजे इस बारे में अधिकारिक जानकारी दी। इसके बाद 12.00 बजे से साइट पर आंसर की दिखाई देनी शुरू हो गई।हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के चेयरमैन डॉ. हिम्मत सिंह ने 29 जुलाई को देर रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बताया कि उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आंसर-की चेक कर सकते हैं। एग्जाम के बाद चेयरमैन ने कहा था कि 2 दिन के अंदर आंसर की जारी कर दी जाएगी। इसके एक महीने के अंदर रिजल्ट भी घोषित कर दिया जाएगा।अब आयोग द्वारा हाई कोर्ट में चल रहे केस के अनुसार कार्रवाई करते हुए बहुत जल्द जाति विशेष के अभ्यर्थियों को अपलोड फार्मों की त्रुटियां दूर करने का अवसर दिया जाएगा। वह अपने सर्टीफिकेट अपलोड कर सकेंगे। इसके बाद परिणाम घोषित किया जाएगा। माना जा रहा है कि आयोग अगस्त माह के तीसरे सप्ताह में ग्रुप सी का परिणाम घोषित कर सकता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

Share this story