2024 के आवेदकों को मिलेगी आयु सीमा में छूट

WhatsApp Channel Join Now
2024 के आवेदकों को मिलेगी आयु सीमा में छूट


प्रदेश में 11 जनवरी से शुरू होंगे पुलिस भर्तियों के आवेदन

चंडीगढ़, 09 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष हिम्मत सिंह ने पुलिस भर्ती की तैयारी में जुटे युवाओं के सवालों का जवाब देते हुए साफ किया है कि जिन अभ्यर्थियों ने 2024 में रद्द पुलिस भर्ती में आवेदन किया था, उन्हें इस नई भर्ती में ऐज रिलैक्सेशन मिलेगा।

आयोग चेयरमैन ने शुक्रवार को ऑनलाइन सत्र का आयोजन किया। जिसमें प्रदेश भर से हजारों की संख्या में युवा जुड़े। आयोग के पास सबसे अधिक सवाल पिछली भर्ती में आयु सीमा को लेकर थे। आयोग चेयरमैन ने स्पष्ट किया कि नई भर्ती में आवेदन करने वाले युवाओं का ऐज कैलकुलेशन 1 जनवरी 2026 से होगा। कद की लंबाई पर आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने कहा कि सामान्य वर्ग की महिला अभ्यर्थियों की हाइट 158 सेंटीमीटर रखी गई है। वहीं महिला रिजर्व 156 सेंटीमीटर का पैरामीटर आयोग ने रखा है। प्रदेश में 11 जनवरी 2026 से हरियाणा पुलिस कॉन्स्टेबल के लिए 5500 पदों पर आवेदन शुरू होने जा रहा है।

प्रदेश के कई युवाओं ने भर्ती के दौरान आयोजित की जाने वाली दौड़ के बारे में पूछा तो हिम्मत सिंह ने कहा कि फिजिकल सलेक्शन में महिला अभ्यर्थियों को एक किलोमीटर की रेस 6 मिनट में पूरी करनी होगी। वहीं, पुरुष अभ्यर्थियों को 2.5 किलोमीटर की रेस 12 मिनट में पूरी करनी होगी। एक्स सर्विस मैन को एक किलोमीटर की रेस 5 मिनट में पूरी करनी होगी। जो महिलाएं गर्भवती हैं उन्हें रेस में रिलेक्सेशन मिलेगा। यह छूट तभी मिलेगी जब ये महिला अभ्यर्थी इससे रिलेटेड सभी डॉक्यूमेंट जमा करेंगे। जॉनिंग से पहले रेस का क्राइटेरिया पूरा करना होगा।

कई युवाओं ने परीक्षा को लेकर सवाल पूछे थे, जिसके जवाब में हिम्मत सिंह ने कहा कि 25 जनवरी 2026 रात 11:59 तक वे अपना आवेदन ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। अभी केवल आवेदन प्रक्रिया को लेकर ही शेड्यूल जारी किया गया है। एग्जाम की डेट भी तय नहीं की गई हैं। आयोग जल्द इसकी घोषणा करेगा। आवेदन के संख्या अनुसार ही परीक्षा केंद्र तय किए जाएंगे जिसके बाद परीक्षा कार्यक्रम का ऐलान किया जाएगा। आयोग चेयरमैन ने बताया कि कुछ युवा बीसीए-बीसीबी के सर्टिफिकेट पंचायती राज से बने हुए फॉर्म में अटैच कर देते हैं,वह मान्य नहीं होंगे। ऐसे युवाओं के आवेदन रद्द कर दिए जाएंगे। फॉर्म भरते समय युवा इसका विशेष ख्याल रखें। हरियाणा गर्वमेंट के फार्मेट को ही युवा इस फॉलो करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि डीएससी और ओएससी के सर्टिफिकेट 13 नवंबर 2024 के बाद ही बने होने चाहिए। क्योंकि इस डेट पर नोटिफिकेशन हुआ था। एससी का ओन सर्टिफिकेट अमान्य होगा।

---

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

Share this story