एचएसएससी के ग्रुप-सी सीईटी-2025 परीक्षा के नतीजे घोषित

WhatsApp Channel Join Now

साढ़े 13 लाख युवाओं का इंतजार खत्म, अब भर्ती पर टिकी निगाह

चंडीगढ़

चंडीगढ़, 05 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) द्वारा चार माह के लंबे इंतजार के बाद ग्रुप-सी पदों के लिए हुई कॉमन पात्रता परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। नतीजे घोषित होने के बाद साढ़े 13 लाख युवाओं राहत की सांस ली है, जो लंबे समय से सरकारी नौकरी की तैयारी में जुटे हुए थे।

एचएसएससी द्वारा सीईटी-2025 का परिणाम घोषित करने के बाद प्रदेशभर के शहरों, कस्बों और गांवों के युवाओं ने अपने मोबाइल व लेपटॉप पर परिणाम देखा तो कोई साइबर कैफे पहुंचा, कोई घर पर बैठा ऑनलाइन चेक करने में जुट गया। कई जगहों पर

अभ्यर्थियों ने ग्रुप बनाकर साथ में रिजल्ट देखना शुरू किया।

हालांकि रिजल्ट जारी होते ही वेबसाइट पर भारी ट्रैफिक बढ़ गया, जिससे ओटीपी देरी से आने और लॉगिन न होने की परेशानी सामने आई, लेकिन फिर भी युवाओं में उत्साह साफ दिखा, क्योंकि अब सबसे बड़ा सवाल रिजल्ट नहीं, बल्कि यह था कि अब भर्ती कब शुरू होंगी।

गाैरतलब है कि चयन आयोग ने 26 व 27 जुलाई को डबल शिफ्ट में सीईटी परीक्षा आयोजन किया था। कुल 1350 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे और 13 लाख 47 हजार से अधिक युवा इसमें शामिल रहे।

सीईटी नतीजों का लम्बा इंतजार था

चयन आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह की ओर से सोशल मीडिया पर जैसे ही इसका खुलासा किया गया उम्मीदवारों ने साइट खंगालनी शुरू कर दी। स्वाभाविक है कि ऐसे में साइट पर लोड पड़ना ही था। इसी वजह से कई अभ्यर्थियों को ओटीपी मिलने में परेशानी हुई। आयोग ने यह भी स्पष्ट कर दिया था कि अगर कोई अभ्यर्थी अपना पासवर्ड भूल जाता है तो उसके पास ‘फॉरगेट पासवर्ड’ ऑप्शन के साथ नया पासवर्ड बनाने की सुविधा रहेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

Share this story