कैथल: एचएसजीएमसी अमृतधारी विद्यार्थियों की पूरी फीस करेगी माफ: बीबी राणा कौर भट्टी
एचएसजीएमसी की शिक्षा सब कमेटी की चेयरपर्सन ने गुरु तेग बहादुर खालसा स्कूल में स्टाफ की मीटिंग
कैथल, 7 मई (हि.स.)। हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी की सदस्य व शिक्षा सब कमेटी की चेयरपर्सन बीबी राणा कौर भट्टी ने मंगलवार को कैथल में गुरु तेग बहादुर खालसा स्कूल के स्टाफ की मीटिंग ली। कॉलेज स्टाफ की मीटिंग लेते हुए चेयरपर्सन ने शिक्षण संस्थान के अधूरे पड़े कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने अब तक हुए कार्यों के बारे में भी जाना और स्टाफ के सुझाव मांग कर उन पर अमल करने का आश्वासन दिया।
बीबी राणा कौर भट्टी ने बताया कि संस्था के प्रधान जत्थेदार भूपिंदर सिंह असंध ने अपनी टीम के साथ मिलकर विद्यार्थी हित में एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। जिसके तहत अमृतधारी अभिभावकों के अमृतधारी विद्यार्थियों की पूरी फीस माफ होगी। उन्होंने बताया कि शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कृत्त किया जाएगा। कक्षाओं में जाकर उन्होंने विद्यार्थियों से भी बातचीत की। इससे पहले उन्होंने स्कूल में चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा भी लिया।
स्कूल की खाली पड़ी जमीन पर होगा पौधारोपण
बीबी राणा कौर भट्टी ने कहा कि संस्था के सभी स्कूलों में कॉलेज की खाली पड़ी जमीन पर पौधारोपण किया जाएगा। इस ओर पहला कदम बढ़ाते हुए संस्था द्वारा सबसे पहले शिक्षा का स्तर पहले से बेहतर किया जाएगा। शिक्षा का ग्राफ ऊपर उठाने एवं विद्यार्थियों की प्रतिभा निखारने के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी। इनमें प्रश्रोत्तरी एवं खेलकूद प्रतिस्र्पाधाएं शामिल होंगी। इस दौरान कॉलेज की प्रिंसीपल अमरजीत कौर मान ने बीबी राणा कौर भट्टी, मैंबर साहब सिंह को पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया। इस मौके पर हरियाणा कमेटी के उप सचिव सतपाल सिंह, सहायक सुपरवाईजर हरदयाल सिंह सहित स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।
हिन्दुस्थान समाचार/नरेश /संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।