पैरा एशियन गेम्स में सिल्वर जीतने वाले प्रमोद का स्वागत

WhatsApp Channel Join Now
पैरा एशियन गेम्स में सिल्वर जीतने वाले प्रमोद का स्वागत


सिरसा, 2 नवंबर (हि.स.)। चीन के हांगझू में आयोजित पैरा एशियाई खेलों में रजत पदक विजेता पैरा एथलीट प्रमोद बिजारणियां का यहां चौपटा पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। कई सामाजिक, राजनीतिक और धार्मिक संस्थाओं ने खिलाड़ी का सम्मान किया।

उल्लेखनीय है कि 19वें राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए प्रमोद का चयन हुआ। पहली बार में ही 800 मीटर रेस में स्वर्ण पदक और 1500 मीटर दौड़ में कांस्य पदक प्राप्त किया। इसके बाद लगातार तीन बार नेशनल खेलों में प्रमोद ने गोल्ड मेडल हासिल किया। प्रमोद ने चीन के हांगझू में पैरा एशियन गेम्स में 1500 मीटर दौड़ में जीता सिल्वर मेडल जीत कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

प्रमोद के चचेरे भाई विनोद ने बताया कि प्रमोद बिजारणियां का वर्ष 2010 में कटाई मशीन से हाथ कट गया। उस समय वह दसवीं की पढ़ाई कर रहा था। एक हाथ कटने के बाद स्वजन काफी मायूस हो गए थे। परंतु प्रमोद ने हौसला नहीं छोड़ा। प्रमोद ने पहले गांव से खेल की तैयारी शुरू की और बाद में सिरसा स्थित बलिदानी भगत सिंह स्टेडियम में अपना खूब पसीना बहाया।

हिन्दुस्थान समाचार/रमेश डावर/सुमन/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story