सिरसा: पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट,14 वर्षीय बच्चे की मौत व तीन लोग घायल

सिरसा: पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट,14 वर्षीय बच्चे की मौत व तीन लोग घायल
WhatsApp Channel Join Now
सिरसा: पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट,14 वर्षीय बच्चे की मौत व तीन लोग घायल


सिरसा, 10 जनवरी (हि.स.)। डबवाली में पटाखा फैक्ट्री में बुधवार को आग लग गई और विस्फोट हो गया। फैक्ट्री में कार्य कर रहे 14 वर्षीय बच्चे की मौत और तीन लोग जख्मी हो गए। जिन्हें जैसे-तैसे फैक्ट्री से बाहर निकाला गया व इलाज के लिए लुधियाना रेफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार डबवाली के रेलवे ब्रिज के पास एक मकान में चल रही पटाखा फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। आग लगते ही शहर में धमाकों की आवाज से पूरा डबवाली गूंज उठा। विस्फोट की आवाज करीब 5 किलोमीटर तक सुनाई दीं। जैसे ही लोगों ने धमाकों की आवाज सुनीं, तो उस ओर दौड़ना शुरू कर दिया। जैसे ही उन्होंने पटाखे की फैक्ट्री के पास जाकर देखा, तो वहां आगजनी भयानक रूप ले गई थी। दमकल विभाग की गाड़ियों द्वारा पटाखा फैक्ट्री के दोनों गेटों की तरफ आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। पटाखा फैक्ट्री में लाखों रुपए का नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है। डबवाली के एसडीएम अभय सिंह भी मौके पर स्थिति की जानकारी जुटा रहे हैं। पुलिस प्रशासन द्वारा भीड़ पर काबू पाने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ रही है। आग लगने की स्थित स्पष्ट नहीं हो पाई है।

हिन्दुस्थान समाचार/रमेश डावर/सुमन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story