सिरसा: कई स्थानों पर रेड कर पकडी 243 बोतल अवैध शराब, 4 गिरफ्तार
सिरसा,12 नवंबर(हि.स.)। अवैध रूप से शराब बेचने वाले तस्करों के खिलाफ रविवार को पुलिस ने सेंकड़ों स्थानों पर रेड की। इस दौरान विभिन्न स्थानों से 243 अवैध शराब की बोतलें बरामद हुईं और 4 तस्करों को गिरफ्तार किया गया।
छापेमारी के लिए पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने 10 टीमों का गठन किया गया था। ऐलनाबाद पुलिस की टीम ने बोलेरो गाड़ी में से 228 बोतल अवैध शराब बरामद की। इस गाड़ी में दो लोग सवार थे। जिनकी पहचान संदीप कुमार निवासी तलवाड़ा झील व केवल निवासी माधोसिंघाना सिरसा के रूप में हुई। पुलिस की दूसरी टीम ने गांव अमृतसर खुर्द में ढाणी राय सिखों वाली में रेड कर 200 लीटर लाहन बरामद किया और आरोपी सुरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस की तीसरी डिंग थाना टीम ने कोटली निवासी कुंदन सिंह से 15 बोतल अवैध शराब बरामद की।
आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण का कहना है कि दीपावली पर्व पर अवैध शराब की बिक्री रोकने के लिए पुलिस ने उक्त कार्रवाई की है। रविवार को रात तक पुलिस इसी प्रकार छापेमारी करती रहेगी, ताकि पर्व पर अवैध शराब की बिक्री न हो सके।
हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।