प्रवासी आबादी वाले क्षेत्र में जन्म पंजीकरण करना सुनिश्चित करें अधिकारी : सुधीर राजपाल

WhatsApp Channel Join Now
प्रवासी आबादी वाले क्षेत्र में जन्म पंजीकरण करना सुनिश्चित करें अधिकारी : सुधीर राजपाल


चंडीगढ़, 16 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस साल के अंत तक लिंगानुपात 920 तक पहुंचाने का लक्ष्य रखें। उन्होंने कहा कि शहरों एवं कस्बों में प्रवासी आबादी वाले क्षेत्र में सभी नवजात बच्चों का जन्म पंजीकरण करना सुनिश्चित करें।

अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल मंगलवार को चंडीगढ़ में स्टेट टास्क फोर्स की साप्ताहिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में उन्होंने कहा कि अधिकारियों की मेहनत की बदौलत प्रदेश के लिंगानुपात में निरंतर सुधार हो रहा है। पिछले साल 15 नवंबर 2024 को जहां लिंगानुपात का आंकड़ा 907 था, वहीं इस बार 9 अंक के सुधार के साथ आज 916 तक पहुंच गया है। उन्होंने अधिकारियों को 31 दिसंबर तक लिंगानुपात 920 तक पहुंचाने का लक्ष्य रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन स्लम क्षेत्रों में नवजात बच्चों का जन्म पंजीकरण कम है, उनमे कैंप लगाकर या लोगों को जागरूक करके जन्म पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करें ताकि सरकार की तरफ से उन परिवारों को दी जाने वाली सुविधाओं को समय पर पहुंचाया जा सके।

बैठक में स्वास्थ्य विभाग के सचिव आर.एस.ढिल्लो, महानिदेशक डॉ. मनीष बंसल, निदेशक डॉ. वीरेंद्र यादव, डॉ. कुलदीप सिंह समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

--------------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

Share this story