सिरसा: यौन शोषण पर अंकुश लगाने के लिए छात्र-छात्राओं का जागरूक होना जरूरी :पार्थ गुप्ता
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से जिला के सभी स्कूलों के विद्यार्थियों को दिया अपना संदेश
सिरसा, 13 दिसंबर (हि.स.)। उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि किसी भी शिक्षण संस्थान में छात्र एवं छात्राओं के साथ यौन उत्पीड़न से संबंधित कोई घटना होती है तो उस विद्यार्थी को इस बारे अपने माता-पिता और अपने विश्वसनीय व्यक्ति को जरूर बताना चाहिए ताकि दोषी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जा सके। वे बुधवार को स्थानीय राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सैकेंडरी स्कूल में वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से जिला के सभी शिक्षण संस्थानों के अध्यापकों व विद्यार्थियों से यौन शोषण व अनेक विषयों पर चर्चा कर रहे थे।
इस दौरान उपायुक्त ने जिला के आरोही मॉडल स्कूल जलालआना, आरोही मॉडल स्कूल ओढां, राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय नाथूसरी कलां, राजकीय मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल बड़ागुढा, राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल बप्पां व राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल डबवाली के बच्चों से वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से बातचीत की। उपायुक्त ने कहा कि किसी भी बच्चे के साथ यौन शोषण जैसी घटना होती है तो दूसरे बच्चों को उसका मजाक उड़ाने की बजाय उसका साथ देना चाहिए क्योंकि अगर आप उसका मजाक उड़ाते हैं तो उस दोषी व्यक्ति का साथ दे रहे हैं। उपायुक्त ने कहा कि अगर कोई आपको टच करता है और आपको अच्छा लगता है या स्नेह की अनुभूति होती है तो यह गुड टच कहलाता है। इसको आप अपनी मां, पिता, बड़ी बहन, दादी के टच से फील कर सकते हैं।
जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी बुटा राम ने कहा कि शिक्षा का मुख्य उद्देश्य है कि हम किसी बंधन में न बंधे। बच्चों को स्कूलों में भय मुक्त वातावरण देने के लिए उठाए जाने वाले मुख्य विषयों पर चर्चा की। राइट टू एजुकेशन, भ्रूण हत्या, पीएनडीटी, पोक्सो एक्ट, यौन शोषण आदि के बारे में जागरूकता बेहद जरूरी है। बाल कल्याण समिति की चेयरपर्सन अनीता वर्मा ने कहा कि बच्चे सबसे ज्यादा समय अपने अभिभावकों व अध्यापकों के साथ व्यतीत करते हैं, ऐसे में उनकी बच्चों के प्रति अधिक जिम्मेदारी बनती है। जिला बाल संरक्षण अधिकारी डा. गुरप्रीत कौर ने कहा कि लड़कियों की सुरक्षा के साथ-साथ लड़कों के साथ होने वाले यौन शोषण भी बेहद चिंता का विषय है। इस अवसर पर जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी सिकंदर, जिला परियोजना समन्वयक सही राम, संरक्षण अधिकारी डा. अंजना डूडी, अधिवक्ता बलबीर कौर गांधी, मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।