वोटर क्यू एप बताएगी कि मतदान केंद्र पर लगी है कितनी लंबी लाइन

वोटर क्यू एप बताएगी कि मतदान केंद्र पर लगी है कितनी लंबी लाइन
WhatsApp Channel Join Now
वोटर क्यू एप बताएगी कि मतदान केंद्र पर लगी है कितनी लंबी लाइन


जिला निर्वाचन अधिकारी आर के सिंह ने सिरसा विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ की बैठक ली

सिरसा, 10 मई (हि.स.)। जिला निर्वाचन अधिकारी आरके सिंह ने शुक्रवार को स्थानीय लघु सचिवालय स्थित एनआईसी वीडियो कॉफ्रेंस कक्ष में सिरसा विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ की बैठक ली। बैठक में सहायक रिटर्निंग अधिकारी राजेंद्र कुमार, डीआईओ सिकंदर, तहसीलदार चुनाव रोहित, लेखाकार मक्खन सिंह, प्रोग्रामर कुलदीप सिंह सहित अन्य अधिकारी व बीएलओ मौजूद रहे।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बीएलओ से कहा कि वे अपने साथ अपडेटिड मतदाता सूची रखें ताकि मतदान करने के लिए आने वाले नागरिकों को कोई परेशानी न आए। साथ ही अपने संबंधित पोलिंग बूथों का भी निरीक्षण करते रहें। यदि पोलिंग बूथों में किसी भी प्रकार की कोई कमी है तो उसे समय रहते दुरुस्त करवाएं। उन्होंने कड़े निर्देश दिए कि चुनाव को लेकर किसी भी प्रकार की कौताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा लापरवाही करने वाले के विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

उन्होंने सभी बीएलओ से कहा कि वे वोटर्स इन क्यू एप चलाने का अच्छी तरह से प्रशिक्षण लें। मतदान के दिन सभी बीएलओ हर आधा घंटे बाद मतदान करने के लिए पहुंचे मतदाताओं की संख्या को वोटर्स इन क्यू एप पर अपडेट करेंगे। इसमें वोट डालने के लिए लाइन में लगे लोगों की कुल संख्या, महिला और पुरूषों का डाटा भी अपडेट किया जा सकेगा। इस एप के माध्यम से मतदाता अपने मतदान केंद्रों पर वोटरों की संख्या की जानकारी घर बैठे ही प्राप्त कर सकते हैं और भीड़ कम होते ही वोट डालने के लिए जा सकेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story