सिरसा: विकसित भारत संकल्प यात्रा अंत्योदय सेवा में अहम कदम: सांसद सुनीता दुग्गल

सिरसा: विकसित भारत संकल्प यात्रा अंत्योदय सेवा में अहम कदम: सांसद सुनीता दुग्गल
WhatsApp Channel Join Now
सिरसा: विकसित भारत संकल्प यात्रा अंत्योदय सेवा में अहम कदम: सांसद सुनीता दुग्गल


सिरसा: विकसित भारत संकल्प यात्रा अंत्योदय सेवा में अहम कदम: सांसद सुनीता दुग्गल


विकसित भारत संकल्प यात्रा जिला के गांव राजपुरा कैरांवाली, नहराणा, बेहरवाला खुर्द व दया सिंह थेहड़ में पहुंची

सिरसा, 10 दिसंबर (हि.स.)। विकसित भारत संकल्प यात्रा रविवार को जिला के गांव राजपुरा कैरांवाली, नहराणा, बेहरवाला खुर्द व दया सिंह थेहड़ में पहुंची। गांव राजपुरा कैरांवाली में सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद सुनीता दुग्गल व गांव नहराणा युवा में भाजपा नेता अमन चोपड़ा, बेहरवाला खुर्द में महिला मोर्चा भाजपा की प्रदेश सचिव निताशा सिहाग व गांव दया सिह थेहड़ में जसवीर चहल ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की।

उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टालों का निरीक्षण किया व अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कार्यक्रमों में विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी स्टाल लगाकर ग्रामीणों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ मौके पर ही योजनाओं व सेवाओं का लाभ प्रदान किया गया।

सांसद सुनीता दुग्गल ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा अंत्योदय सेवा में अहम कदम है। इन कार्यक्रमों का जनता को सीधा लाभ मिल रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश तेजी से तरक्की कर रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा जनकल्याण के लिए चलाई गई योजनाओं का आमजन को लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा गांव-गांव पहुंचकर लोगों को योजनाओं के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ लाभ से वंचित लोगों को लाभ देने का काम कर रही है।

गांव नहराणा में युवा भाजपा नेता अमन चोपड़ा ने कहा कि लोगों से प्रधानमंत्री द्वारा स्वच्छता को लेकर शुरू किए गए अभियान को आगे बढ़ाने की अपील की। उन्होंने कहा कि सफाई का यह संकल्प तभी पूरा होगा जब प्रत्येक नागरिक सफाई पसंद बनेगा। बेहरवाला खुर्द में महिला मोर्चा भाजपा की प्रदेश सचिव निताशा सिहाग ने कहा कि वर्तमान सरकार जनता के कल्याण के लिए लगातार प्रयासरत है। गांव दया सिह थेहड़ में जसवीर चहल ने कहा कि प्रदेश सरकार के ऑनलाइन पोर्टल व्यवस्था से आमजन को बहुत बड़ी सहूलियत हुई है। इस प्रक्रिया से प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता आई है।

कार्यक्रम में उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना सहित अनेक योजनाओं के लाभार्थियों ने मेरी कहानी - मेरी जुबानी कार्यक्रम के तहत मंच के माध्यम से उपस्थित ग्रामीणों के समक्ष अपने अनुभव सांझा किए। इसके बाद कार्यक्रम अनेक प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ठï प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्रों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की भजन मंडली ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी और ग्रामीणों को गीतों व भजनों के माध्यम से सरकारी योजनाओं की जानकारी दी।

हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story