सिरसा: 26000 वेतन व पक्का करने की मांग पर डिप्टी सीएम चौटाला के घर का होगा घेराव्

WhatsApp Channel Join Now
सिरसा: 26000 वेतन व पक्का करने की मांग पर डिप्टी सीएम चौटाला के घर का होगा घेराव्


सिरसा,2 नवम्बर(हि.स.)। हरियाणा के सिरसा जिले के ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने गुरुवार दोपहर लघु सचिवालय में पड़ाव डाल दिया। अगले 24 घंटे ग्रामीण सफाई कर्मचारी लघु सचिवालय में धरने पर बैठे रहेंगे। शुक्रवार दोपहर को डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के निवास का घेराव करेंगे।

जिलेभर से लघु सचिवालय पहुंचे सफाई कर्मचारियों ने धरने पर बैठकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सफाई कर्मचारियों की मांग है कि सरकार उन्हें 14000 की बजाय 26000 वेतन दे, कच्चे कर्मचारियों को पक्का करे, गांव की आबादी के हिसाब से सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी निर्धारित की जाए। इसके साथ ही कर्मचारियों ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने उनकी मांगे पूरी नहीं की तो सरकार के खिलाफ आरपार की लड़ाई लड़ी जाएगी।

सफाई कर्मचारी सतपाल सिंह ने बताया कि 17 सालों से वे सफाई कर्मचारी के तौर पर काम कर रहे हैं। 2014 में भाजपा ने सरकार बनने से पहले अपने घोषणा पत्र में सफाई कर्मचारियों को पक्का करने, उनके पे स्केल को बढ़ाने का आश्वासन दिया था, लेकिन सरकार बने हुए 9 साल हो गए हैं। अभी तक सरकार ने उनकी मांगों की ओर कोई ध्यान नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि 9 साल के अंतराल में सरकार में तीन पंचायत मंत्री बने हैं।

दुष्यंत चौटाला ने भी मांगों पर नहीं दिया ध्यान

उन्होंने कहा कि 2014 में जब हरियाणा में भाजपा की सरकार बनी तो उस समय ओम प्रकाश धनखड़ पंचायत मंत्री बने थे। धनखड़ ने भी सफाई कर्मचारियों की मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया था, लेकिन मांगे पूरी नहीं हुईं। उसके बाद 2019 में भाजपा-जजपा गठबंधन की सरकार बनी है। 2019 में दुष्यंत चौटाला पंचायत मंत्री बने। दुष्यंत चौटाला से भी उनके प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात कर मांगों को पूरा करने की बात कही थी। लेकिन, दुष्यंत चौटाला ने भी उनकी मांगों की और कोई ध्यान नहीं दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story