सिरसा: सुरक्षित स्कूल वाहन नीति के तहत करें सख्त कार्रवाई : आयुक्त गीता भारती

सिरसा: सुरक्षित स्कूल वाहन नीति के तहत करें सख्त कार्रवाई : आयुक्त गीता भारती
WhatsApp Channel Join Now
सिरसा: सुरक्षित स्कूल वाहन नीति के तहत करें सख्त कार्रवाई : आयुक्त गीता भारती


नॉर्म्स फॉलो नहीं हो तो इंपाउंड की जाए स्कूल बसें : उपायुक्त आर के सिंह

सिरसा, 12 अप्रैल (हि.स.)। सुरक्षित स्कूल वाहन नीति के निर्धारित नियमों की उल्लंघना पर स्कूल संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। इसके साथ-साथ यह भी सुनिश्चित करें कि स्कूलों में बेस्ट क्वालिटी बसें व अनुभवी चालक होने चाहिए। महेंद्रगढ़ के दुखदायी हादसे से सबक लेते हुए नियमों की दृढ़ता से पालना करवाई जाए और एक सप्ताह के अंदर-अंदर सभी स्कूलों की बसों व चालकों की गहनता से जांच की जाए। ये निर्देश शुक्रवार को हरियाणा के मुख्य सचिव टी.वी.एस.एन. प्रसाद ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से निजी स्कूल बसों की स्थिति व उनके प्रबंधन को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक में दिए। इस दौरान हिसार मंडल आयुक्त गीता भारती व उपायुक्त आर.के. सिंह भी मौजूद रहे।

मंडल आयुक्त गीता भारती ने कहा कि महेंद्रगढ़ में हुआ स्कूल बस हादसा बहुत ही दुखदायी है। इस तरह के हादसों की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए जरूरी है कि अधिकारी अपने दायित्व को गंभीरता से निभाए। कोई भी स्कूल संचालक नियमों की उल्लंघना करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए। उन्होंने कहा कि मोटर व्हीकल एक्ट व सुरक्षित वाहन पॉलिसी में जो भी नियम व नार्म्स हैं, उसके तहत सभी स्कूल वाहनों की जांच जल्द से जल्द की जाए।

उपायुक्त आर.के सिंह ने मुख्य सचिव को आश्वासन दिया कि स्कूल बसों के प्रबंधन को लेकर जो भी दिशा निर्देश दिए गए उनकी पालन करते हुए इस दिशा में तत्परता से कार्य किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि बच्चों को लेकर चलने वाले वाहनों में सुरक्षा की दृष्टि के मद्देनजर सरकार की सभी गाइडलाइन के अनुसार वाहनों की फिटनेस होनी चाहिए। अगर इसमें कहीं कोई कमी मिलती है तो ऐसे वाहनों को जब्त कर लिया जाए या फिर उनके पंजीकरण रद्द कर दिए जाए। इस कार्य मे किसी प्रकार की कोताही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story