सिरसा: स्ट्रांग रूम के लिए थ्री लेयर सुरक्षा, 24 घंटे रखी जा रही है निगरानी: आर.के. सिंह
जिला निर्वाचन अधिकारी आर.के. सिंह ने किया मतगणना केंद्र का किया निरीक्षण
सिरसा, 28 मई (हि.स.)। मंगलवार को स्थानीय चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में जिला के सिरसा, रानियां, कालांवाली, ऐलनाबाद व डबवाली विधानसभा सैग्मेंट के लिए बनाए गए स्ट्रॉग रूम का निरीक्षण तथा अधिकारियों को जिला निर्वाचन अधिकारी आर.के. सिंह ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उनके साथ सिरसा के पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण, अतिरिक्त उपायुक्त डा. विवेक भारती, एएसपी दीप्ति गर्ग, एआरओ ऐलनाबाद डा. वेद प्रकाश बेनीवाल, एआरओ कालांवाली सुरेश रावेश, एआरओ डबवाली अभय सिंह, एआरओ रानियां सुरेश कुमार सहित चुनावी ड्यूटी पर तैनात अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
जिला निर्वाचन अधिकारी आर.के. सिंह ने बताया कि स्ट्रांग रूम थ्री लेयर सुरक्षा में हैं। 24 घंटे आईटीबीपी, पैरा मिलट्री व हरियाणा पुलिस के जवान स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में तैनात किए गए हैं। उन्होंने बताया कि स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के नोडल अधिकारी अतिरिक्त उपायुक्त डा. विवेक भारती को बनाया गया है। इसके साथ ही सभी एआरओ को भी निर्देश दिए गए हैं कि वे दिन में दो बार अपने संबंधित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण करेंगे।
उन्होंने बताया कि सभी स्ट्रांग रूम के बाहर एलईडी लगाई गई है, जहां से अनुमति प्राप्त राजनीतिक दलों व प्रत्याशियों के प्रतिनिधि स्ट्रांग रूम की सुरक्षा बारे जानकारी ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि मतगणना के दौरान टेबल लगाने, एजेंट के बैठने, स्ट्रांग रूम से मशीनों को लाने आदि सभी जरूरी प्रबंधों की तैयारियां की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि मतगणना चार जून को प्रात: 8 बजे शुरू हो जाएगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सबसे पहले स्ट्रॉग में लगे सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि स्ट्रॉग रूम के सभी सीसीटीवी कैमरे सुचारू रूप से काम करने चाहिए। इस दौरान उन्होंने स्ट्रांग रूम में अधिकारियों की ड्यूटी, सीसीटीवी, सुरक्षा व्यवस्था, सफाई व्यवस्था आदि की बारीकी से जांच की और अधिकारियों को नियमों की सख्ती से पालना के निर्देश दिए। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों से स्ट्रांग रूम में आने वाले लोगों की हाजिरी की जानकारी ली।
हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।