सिरसा संसदीय क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए जेजेपी को बनाएं सफल: डॉ. अजय चौटाला

सिरसा संसदीय क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए जेजेपी को बनाएं सफल: डॉ. अजय चौटाला
WhatsApp Channel Join Now
सिरसा संसदीय क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए जेजेपी को बनाएं सफल: डॉ. अजय चौटाला


सिरसा, 2 मई (हि.स.)। जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने गुरुवार को सिरसा संसदीय सीट से जेजेपी प्रत्याशी रमेश खटक के समर्थन में सिरसा हलके के विभिन्न गांवों का तुफानी दौरा किया और जेजेपी को सफल बनाने की अपील की।

ग्रामीण जनसभाओं को संबोधित करते हुए जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने कहा कि कल्याणकारी योजनाओं के आधार पर जेजेपी ने पूरे हरियाणा प्रदेश में जो छाप छोड़ी है, वह बेमिसाल है। गांव नहराणा के पूर्व सरपंच जयसिंह सहु के आवास पर डा. अजय सिंह चौटाला ने ग्रामीणों को जेजेपी प्रत्याशी रमेश खटक को रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाने की अपील की। उन्होंने डॉ. अजय चौटाला ने कहा कि पंचायतीराज प्रणाली में महिलाओं के सशक्तिकरण, महिलाओं को रोजगार के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाते हुए राशन डिपुओं में 33 फीसदी आरक्षण, युवाओं को हरियाणा के निजी उद्योगों में 75 फीसदी आरक्षण की व्यवस्था की प्लानिंग करना, ग्रामीणांचल की युवतियों को शहर में स्थापित शिक्षण संस्थाओं तक लाने ले जाने के लिए बसों की निशुल्क व्यवस्था, गांवों में युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए जिम की व्यवस्था व युवाओं के लिए ई-लाइब्रेरी की स्थापना की। जेजेपी के कुछ ऐसे बेहतरीन कार्य हैं, जो विकसित हरियाणा में मील का पत्थर साबित हो रहे हैं। वहीं जेजेपी प्रत्याशी रमेश खटक ने भी ग्रामीणों से उन्हें सफल बनाने की अपील करते हुए कहा कि यदि सिरसा की जनता का उन्हें आशीर्वाद मिला तो वे सिरसा संसदीय क्षेत्र का अभूतपूर्व विकास करवाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story