सिरसा: ग्राहक बनकर आए लुटेरों ने ज्वैलर्स शोरूम में दिनदहाडे की डकैती

WhatsApp Channel Join Now
सिरसा: ग्राहक बनकर आए लुटेरों ने ज्वैलर्स शोरूम में दिनदहाडे की डकैती


सिरसा: ग्राहक बनकर आए लुटेरों ने ज्वैलर्स शोरूम में दिनदहाडे की डकैती


सिरसा, 23 अक्टूबर (हि.स.)। शहर में सोमवार को दिनदहाडे एक ज्वैलरी शोरूम में डकैती पडी। ग्राहक बन कर आए बदमाशों ने ज्वेलर्स को चाकू घोंप दिया और यहां से सोने चांदी के जेवर और रुपए लूट ले गए। ज्वैलर राम गोपाल को घायल हालत में अस्पताल में दाखिल कराया गया है। दुकान से कितनी लूट हुई है, इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस टीम और डीएसपी भी मौके पर पहुंचे हैं।

जानकारी के अनुसार प्रीत नगर में राम गोपाल ज्वैलर्स के नाम से शॉप है। शुरुआती तौर पर पता चला है कि दोपहर को अज्ञात युवक ग्राहक बन कर यहां आए। इन्होंने दुकान पर बैठे मालिक रामगोपाल पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। बदमाशों के जाने के बाद खून से लथपथ रामगोपाल शोर मचाते हुए बाहर आया और लोगों से मदद मांगी। उसने बताया कि दुकान में लूटपाट हुई है। रामगोपाल को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया और वारदात की सूचना पुलिस और उसके परिजनों को दी गई। ज्वेलर्स की हालत चिंताजनक बनी हुई है। शोरूम में प्रवेश करते ही लुटेरों ने सीसीटीवी की डीवीआर को तोड़ दिया। वही शोरूम में काफी खून भी बिखरा पड़ा मिला।

पडोसी गोयल फास्ट फूड के संचालक अमित ने बताया कि रामगोपाल लहूलुहान हालत में शोरूम से बाहर आया। उसके सिर व पेट में तेजधार हथियार से वार किए गए थे। पूरी जानकारी देने से पहले ही वह बेहोश हो गया। वारदात की सूचना के बाद एएसआई रामपाल ने मौके पर पहुंचे और पूरी जानकारी ली। आसपास की दुकानों मे लगे सीसीटीवी देखे गए। फिलहाल ये पता नहीं लगा है कि दुकान मे कितनी लूट हुई है। डीएसपी जगत भी मौके पर पहुंचे। डीएसपी का कहना है कि दुकान में खून के छींटे मिले हैं। दुकान मालिक के बयान होने पर ही वारदात के संबंध में सही सच्चाई पता चल पाएगी। वैसे पुलिस ने प्राथमिक जांच शुरू कर आसपास के लोगों से पूछताछ की है।

हिन्दुस्थान समाचार/रमेश /संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story