सिरसा: स्कूल जाते हुए 12वीं के छात्र का अपहरण किया, सुनसान जगह ले जाकर काटा हाथ

WhatsApp Channel Join Now
सिरसा: स्कूल जाते हुए 12वीं के छात्र का अपहरण किया, सुनसान जगह ले जाकर काटा हाथ


सिरसा,7 नवंबर (हि.स.)। एक युवक को बेरहमी से पीटने का वीडियो सामने आया है। बताया जा रहा है कि प्रियांशु गुट ने हन्नी पहाड़ी गुट से जुड़े एक छात्र का अपहरण कर लिया। सुनसान जगह पर ले जाकर उसका हाथ काट दिया। प्रियांशु गुट के युवकों ने हाथ काटे जाने और उससे पैर पकड़वाने की वीडियो भी बनाई। इसके बाद उन्होंने दहशत फैलाने के लिए वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दी। पुलिस ने घायल का बयान दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ सोमवार रात को मामला दर्ज कर लिया। सूत्रों के अनुसार मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

रामनगरिया निवासी रजनीश का कहना है कि वह कीर्ति नगर निवासी हन्नी पहाड़ी का दोस्त है। गत दिनों हन्नी पहाड़ी व संजय कॉलोनी निवासी टोनी ने बेगू निवासी प्रियांशु को पीटा था। वह कक्षा 12वीं में पढ़ता है और सोमवार को वह अपने 2 दोस्तों के साथ स्कूटी पर सवार होकर स्कूल जा रहा था। रानियां गेट पर सेक्टर-19 के रहने वाले प्रियांशु बेगू, गौरव, शुभम और काकू ने उन्हें घेर लिया और उसके दोस्तों से मारपीट कर उन्हें भगा दिया। इसके बाद उक्त चारों ने हथियार दिखाते हुए उसे जबरन अपने बाइक के बीच बैठाया और थेहड़ में एक सुनसान जगह पर ले गए। यहां पर गौरव ने तेजधार हथियार से उसका हाथ काट दिया, शुभम व काकू ने लात घूंसों से उसकी पिटाई की। उन्होंने पूरे घटनाक्रम का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। दहशत फैलाने के लिए हमलावरों ने यह वीडियो सोशल साइट पर वायरल कर दी।

शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रदीप का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ अपहरण, तेजधार हथियार से हमला करने व धमकी देने का केस दर्ज किया गया है। सीआईए की टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही हैं। जल्द आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/रमेश डावर/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story