सिरसा: सभी नौ मामले आए नेगेटिव, हालात पूरी तरह से सामान्य: सीएमओ डा. महेंद्र भादु
सिरसा, 4 दिसंबर(हि.स.)। कोविड महामारी के बाद अब एक बार फिर चीन में फैल रही एक नई बीमारी ने दुनिया की चिंता बढ़ा दी है। पिछले कुछ हफ्तों में वहां निमोनिया के मामले तेजी से बढ़े हैं। खासकर बच्चों में। बड़ी संख्या में वहां बच्चे अस्पतालों में भर्ती हो रहे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चीन से इस बीमारी के संबंध में जानकारी मांगी है। भारत में भी स्वास्थ्य मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी कर दी है। हरियाणा में भी स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट पर है।
सिरसा में संदिग्ध सभी नौ मामले नेगेटिव आए हैं। सिविल सर्जन महेंद्र भादु का कहना है कि हालात से निपटने की तैयारियां पूरी हैं और इस समय हालात पूरी तरह से सामान्य है। सिरसा में कुछ बच्चों में इस प्रकार के लक्षण दिखाई दिए थे, जिन्हें नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया। इन नौ मामलों को संदिग्ध मानते हुए सेंपल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया रिपोर्ट आने तक डॉक्टरों की निगरानी में रहे। रिपोर्ट नेगेटिव आने पर स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली। सिविल सर्जन ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि सिरसा अलर्ट पर है। अभी तक ऐसा कुछ नहीं है।
हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।