सिरसा मंडी में नहीं है सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम: मनोहर मेहता

WhatsApp Channel Join Now
सिरसा मंडी में नहीं है सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम: मनोहर मेहता


सिरसा, 24 अक्टूबर (हि.स.)। इस समय मंडियों में धान व नरमा का सीजन चल रहा है। रोजाना सिरसा मंडी में हीआढ़तियों व किसानों के बीच करोड़ों का लेन-देन होता है, लेकिन सिरसा मंडी में पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए हैं। यह बात आढ़ती एसोसिएशन सिरसा के प्रधान मनोहर मेहता ने मंगलवार को यहां जारी एक बयान में कही।

मनोहर मेहता ने कहा कि सिरसा मंडी में धान व नरमा की आवक जोरों पर है। प्रति दिन सेंकड़ों किसान अपनी फसल लेकर मंडी में पहुंच रहे हैं। किसानों का आढ़तियों के साथ करोड़ों का लेन देन होता है। ऐसे में मंडी मे कभी भी कोई वारदात हो सकती है, लेकिन पुलिस प्रशासन ने मंडी में सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए हैं। उन्होंने कहा कि गत दिवस ही सिरसा में एक ज्वेलर से लूट की वारदात हुई है। ऐसे में आढ़तियों में भी भय बना हुआ है। इसलिए उनकी पुलिस प्रशासन से मांग है कि सिरसा मंडी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं।

पुलिस पीसीआर को स्थाई रूप से यहां तैनात किया किया जाए। दिन के समय मंडी व उसके आसपास पुलिस की गश्त बढ़ाई जाए। प्रधान मेहता ने कहा कि दूसरी तरफ नगर परिषद सिरसा की उदासीनता व लापरवाही के कारण हादसे हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि लंबे आंदोलन के बाद जनता भवन से लेकर सदभावना भवन रोड का निर्माण कार्य नगर परिषद की ओर से शुरू किया गया था, लेकिन अब सड़क निर्माण की धीमी गति होने तथा वहां पर पड़े पत्थर,रेता, बजरी के कारण हादसे होने लगे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story